Your Page!

राजू श्रीवास्तव हम सबको छोड़कर चले गए। राजू ने अपने अभिनय और कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीत लिया।

राजू श्रीवास्तव का असल नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था। उनका जन्म 25 दिसंबर 1963 को कानपुर में हुआ था। काॅमेडी की दुनिया का बेताब बादशाह थे राजू।


2005 में राजू श्रीवास्तव ग्रेट इंडिया लॉफ्टर शो में सबसे पहले दिखे। अपनी काबिलियत की वजह से ये रातों रात स्टार बन गए। 

राजू श्रीवास्तव ने अनिल कपूर की फिल्म तेजाब (1988) से बालीवुुड में डेब्यू किया था।

राजू श्रीवास्तव अपने कैरेक्टर गजोधर की वजह से बहुत फेमस हुए। गजोधर पर खूब कॉमेडी की। हर शो में राजू से गजोधर पर कॉमेडी की मांग की जाती थी।

कॉमेडी शो में दिखने से पहले राजू बाजीगर, मैने प्यार किया सरीखी फिल्मों में एक्टिंग करते नजर आए।

का हो राजू

इस प्रसिद्ध काॅमेडियन ने अदालत और शक्तिमान सरीखे धारावाहिकों में भी एक्टिंग किया।

राजू श्रीवास्तव लालू की मिमिक्री सबसे बेहतरीन करते थे। पीएम मोदी की भी मिमिक्री एकाध बार की।

पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी राजू श्रीवास्तव के असमय निधन पर शोक जताया।

आपको हम कभी नहीं भूलेंगे राजू भाई, आप बहुत याद आओगे।

Miss you raju srivastav