सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुति ने मन मोहा
दी यंगिस्तान, ग्रेटर नोएडा।
Krishna Janmashtami: श्री नीलेश्वर महादेव मंदिर, पंचशील ग्रीन्स-1 में कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। फूल-मालाओं से मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया था. शाम होते ही चमचमाते झालरों की जुगनू ने कन्हैया के जन्मोत्सव में चार चांद लगा दिए।
सबसे पहले राधा-कृष्ण पर आधारित गीतों पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सोसाइटी के लोगों ने खड़े होकर बच्चों का हौसला बढ़ाया. छोटे-छोटे बच्चे राधा और कृष्ण की वेशभूषा में आए थे।
उनके साथ माता-पिता का उत्साह भी देखते बन रहा था. शाम 7 बजे से करीब 9 बजे तक बच्चों का कार्यक्रम चला। उसके बाद कई जाने माने गायकों ने भक्ति सुरों की तान छेड़ी. आधी रात को जैसे ही घड़ी ने 12 बजाए, मंदिर परिसर हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की… के गीत से गूंज उठा।