representative pics

स्वाति मालीवाल का आरोप: ‘फ्री पानी से लेकर कचरे तक, दिल्ली बदहाल

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिए बढ़ी चुनौतियां, बीजेपी के आरोपों का पलटवार और पानी की समस्या पर बढ़ा विवाद

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

दिल्ली की मौजूदा स्थिति को लेकर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपनी ही पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में बुनियादी सुविधाओं का बुरा हाल है। उन्होंने दावा किया कि फ्री पानी और सुविधाओं के वादे के बावजूद लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं।

दिल्ली की बुनियादी सुविधाओं को लेकर राजनीति गर्मा गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पर विपक्ष और अन्य नेताओं ने सवाल खड़े किए हैं। स्वाति मालीवाल ने राजधानी में खराब सड़कों, कचरे के ढेर, और दूषित पानी की समस्या को उजागर करते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा किया।

स्वाति मालीवाल के आरोप:

स्वाति मालीवाल ने कहा,
दिल्ली में कभी हालात इतने खराब नहीं थे। सड़कों पर गड्ढे हैं, सीवर ओवरफ्लो कर रहे हैं, हर जगह कचरे के ढेर लगे हैं, और घरों में दूषित पानी पहुंच रहा है। द्वारका की कॉलोनियों और भलस्वा की झुग्गियों में गंदा पानी पहुंचाया जा रहा है। पानी इतना दूषित है कि छूने से भी बीमार पड़ सकते हैं। फ्री पानी का वादा करने वाली सरकार के तहत लोग रोजाना साफ पानी खरीदने पर पैसा खर्च कर रहे हैं।”

शीश महलबनाम झुग्गियां:

स्वाति ने यह भी आरोप लगाया कि,
वहीं, दूसरी ओर, मुख्यमंत्री केजरीवाल का शीश महलकरोड़ों रुपये की लागत से बने पानी की आपूर्ति प्रणाली से लैस है। मैं केजरीवाल को चुनौती देती हूं कि वह झुग्गियों में आकर देखें, केवल उन्हीं जगहों पर जाने की बजाय, जहां उनके समर्थक हैं।”

स्वाति मालीवाल हमलावर

  • स्वाति मालीवाल ने झुग्गियों में जाने का न्योता देकर सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए।
  • उन्होंने मुख्यमंत्री को “शीश महल” और झुग्गियों के बीच का फर्क देखने की सलाह दी।
  • उनका कहना है कि सरकार का फोकस विज्ञापन और समर्थकों तक सीमित है।

बीजेपी ने भी आपपर बोला हमला

दिल्ली बीजेपी भी आम आदमी पार्टी पर लगातार हमलावर है। बीजेपी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने झुग्गियों और गरीब इलाकों को अनदेखा किया है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि,
“AAP
केवल विज्ञापन की राजनीति कर रही है। सरकार का ध्यान केवल अपने प्रचार पर है, जबकि आम जनता की समस्याएं बढ़ रही हैं।”

दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के सामने चुनौतियां:

  • पानी की समस्या: सरकार द्वारा पानी फ्री करने की घोषणा के बावजूद झुग्गियों में दूषित पानी पहुंचने की समस्या बनी हुई है।

  • कचरे का प्रबंधन: भलस्वा और गाजीपुर जैसे स्थानों पर कचरे के पहाड़ अब भी बड़ा मुद्दा हैं।

  • सड़कें और सीवर: शहर की सड़कों की हालत खस्ता है, और कई इलाकों में सीवर ओवरफ्लो की समस्या आम है।
  • बीजेपी का निशाना: विपक्ष का कहना है कि सरकार ने विकास के नाम पर केवल विज्ञापनों में पैसा खर्च किया है।

बीजेपी का मुद्दों के जरिए पलटवार:

  1. कचरा प्रबंधन: भलस्वा और गाजीपुर जैसे इलाकों में कचरे के प्रबंधन की कमी पर बीजेपी का आरोप।

  2. सीवर और जल आपूर्ति: बीजेपी का कहना है कि सीवर ओवरफ्लो की समस्या और दूषित जल आपूर्ति के मुद्दे से सरकार ने आंखें मूंद रखी हैं।
  3. शिक्षा और स्वास्थ्य: बीजेपी के मुताबिक, शिक्षा और स्वास्थ्य के वादे अधूरे हैं।
Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here