₹150 करोड़ की नेट वर्थ, फिल्मी करियर से लेकर रियल लाइफ तक की दिलचस्प कहानी
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Chunky Pandey net worth: आपने हाउसफुल फ्रेंचाइजी की फिल्में तो देखी ही होंगी। बालीवुड के एक से बढ़कर एक दिग्गज अभिनेता दर्शकों को लोटपोट करते हैं।
हाउसफुल फिल्म में एक किरदार ने दर्शकों के दिल में इस तरह जगह बनाई कि बहुतेरे उसका असल नाम ही भूल गए।
जी हां, हम बात कर रहे हैं चंकी पांडे की। हाउसफुल में आखिरी पास्ता का किरदार भला कौन भूला होगा। अजीब-सा लहजा, हंसी से भरपूर डायलॉग्स और फुल-ऑन एंटरटेनमेंट। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि हमारे आखिरी पास्ता यानी चंकी पांडे असल लाइफ में कितने अमीर हैं। कितनी लग्जरी लाइफ जीते हैं।
1980 और 90 के दशक में रोमांटिक हीरो के तौर पर चंकी पांडेय ने अपनी पहचान बनाई, लेकिन आजकल वो कॉमिक रोल्स में अधिक दिखते हैं।

Net worth और लग्जरी लाइफस्टाइल
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चंकी पांडे की कुल संपत्ति करीब ₹150 करोड़ रुपये है। उन्होंने ये दौलत केवल फिल्मों से नहीं कमाई है, बल्कि बिजनेस अर्निंग भी शामिल है।
चंकी एक इवेंट कंपनी भी चलाते हैं, जिसका नाम है ‘बॉलीवुड इलेक्ट्रिक’। ये कंपनी इंटरनेशनल डांस और म्यूजिक शो ऑर्गनाइज करवाती है।
इसके अलावा चंकी पांडे एक फिल्म के लिए ₹5-6 करोड़ की फीस भी चार्ज करते हैं। ब्रांड एंडोर्समेंट और टीवी अपीयरेंस से भी इनकी अच्छी खासी इनकम होती है।
अलीशान घर और कारें
मुंबई के पॉश इलाकों में शुमार पार्ले हिल में चंकी पांडे का शानदार बंगला है। उनका घर अंदर से रॉयल लुक देता है। मार्बल फ्लोरिंग, एंटीक सजावट और ओपन टैरेस वाला गार्डन स्पेस बेमिसाल है।
अगर गाड़ियों की बात करें तो उनके पास Audi A8, Mercedes-Benz S-Class, और BMW 7-Series सरीखी लग्ज़री कारें हैं। चंकी पांडे का रहन, सहन उनका स्टाइल और क्लासिक अंदाज देखकर कोई भी नहीं कह सकता है कि उनकी उम्र 60 पार है।

फिल्मी करियर: स्टारडम से कॉमेडी किंग तक
अभिनेता चंकी पांडे ने अपने करियर की शुरुआत सन 1987 में फिल्म ‘आग ही आग’ से की थी। 80 और 90 के दशक में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में की, जिसमें ‘तेजाब’, ‘विश्वात्मा’, ‘पत्थर के फूल’, ‘नकाब’, ‘घर का चिराग’ शामिल हैं। हालांकि जैसे जैसे नए अभिनेता फिल्म इंडस्ट्री में आए, नया दौर शुरू हुआ तो चंकी पांडे का स्टारडम कम होने लगा।
चंकी पांडे ने बांग्लादेशी फिल्मों में भी काम किया है। वहां उन्हें सुपरस्टार का दर्जा प्राप्त है। बॉलीवुड में चंकी पांडे को दोबार पहचान मिली ‘हाउसफुल’ सीरीज़ के ‘आखिरी पास्ता’ के किरदार से। उनके अंदाज को ऑडियंस ने खूब पसंद किया।
पर्सनल लाइफ: रियल नाम, लव स्टोरी और फैमिली
यह बात बहुत कम लोग ही जानते हैं कि चंकी पांडे का असल नाम सुयश पांडे है। साल 1998 में उनकी शादी भावना पांडे से हुई। भावना पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं, और सामाजिक कार्य करती हैं। दंपत्ति की दो बेटियां हैं—अनन्या पांडे और राइसा पांडे।
अनन्या ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’, ‘गहराइयां’ और ‘खाली पीली’ जैसी फिल्में से स्टॉर बन चुकी हैं। चंकी और भावना ने लव मैरिज की है। एक पार्टी में मुलाकात के बाद दोनों के बीच प्यार हो गया था।
आइकॉनिक कैरेक्टर ‘आखिरी पास्ता’
आप क्या करते हैं….जवाब- ‘हाउसफुल’ मूवी में “मैं जोक मारता हूं!”
डायलॉग कहने वाला ‘आखिरी पास्ता’ महज एक पात्र नहीं है बल्कि पॉप कल्चर का आइकॉन बन चुका है। चंकी की कॉमिक टाइमिंग, उनका हावभाव और डायलॉग्स ने उन्हें आज की जनरेशन में भी खूब लोकप्रिय बना दिया है। वो अब ‘हाउसफुल 5’ में भी नजर आएंगे, जो बहुत जल्द सिनेमाघरों में दिखने वाली है।
Q&A सेगमेंट: फटाफट जानिए चंकी के बारे में कुछ जरूरी बातें
Q: चंकी पांडे का असली नाम क्या है?
A: सुयश पांडे।
Q: उनकी कुल संपत्ति कितनी है?
A: करीब ₹150 करोड़।
Q: उनकी पत्नी और बेटियों के नाम क्या हैं?
A: पत्नी भावना पांडे, बेटियां अनन्या और राइसा।
Q: उन्होंने कौन-कौन सी सुपरहिट फिल्में की हैं?
A: तेजाब, विश्वात्मा, हाउसफुल सीरीज़।
Q: उनका बिजनेस क्या है?
A: बॉलीवुड इलेक्ट्रिक नाम की इवेंट कंपनी के मालिक हैं।
- VinFast VF6-VF7 की बैटरी और रेंज का खुलासा: जानें कितनी दूर तक चलेंगे ये इलेक्ट्रिक SUV
- शिवाजी का जीवन संघर्ष, प्रेरणा और स्वराज का जीवन था-कपिल मिश्रा
- मर्यादा की लक्ष्मण ‘रेखा’ पर हमला
- ‘Street Dog’ की दोस्ती से खुली सेंधमारी की गुत्थी, 8 घंटे में दिल्ली पुलिस ने पकड़ा आरोपी….हुआ चौंकाने वाला खुलासा
- 27 किमी माइलेज वाली SUV कार, बस ₹1 लाख के डाउनपेमेंट पर…जल्दी करें