PM Modi Mann ki baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025 के पहले मन की बात कार्यक्रम में किया दीपक का जिक्र

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

PM Modi Mann ki baat: दीपक नाबाम अरुणाचल प्रदेश के पापुम पारे जिले के लेपोरियांग सर्कल के पापे सांगो गांव के निवासी हैं। उन्होंने अपनी पत्नी प्रोतिमा नाबाम के साथ मिलकर 2005 में ‘दीपक नाबाम लिविंग होम’ की स्थापना की। यह संस्था मानसिक और शारीरिक रूप से अक्षम, नशे के आदी, गंभीर रूप से बीमार, सामाजिक और घरेलू हिंसा के शिकार, मानव तस्करी के पीड़ित, बुजुर्ग, सामाजिक रूप से अलग-थलग और बेघर लोगों की सेवा करती है।

बिना सरकारी सहायता के सेवा का सफर

दीपक और प्रोतिमा नाबाम ने बिना किसी सरकारी वित्तीय सहायता के इस संस्था को चलाया है। शुरुआत में यह संस्था थैच (घास-फूस) से बने घरों में संचालित होती थी। समाज के सबसे कमजोर वर्गों की सेवा के प्रति उनकी निस्वार्थ भावना और समर्पण ने इस संस्था को मजबूती प्रदान की है।

सरकारी मान्यता और समर्थन

उनकी निरंतर सेवाओं के परिणामस्वरूप, अरुणाचल प्रदेश सरकार ने उन्हें 2020 में ‘हाफ वे होम’ के रूप में मान्यता दी, जो मानसिक विकलांगता से पीड़ित लोगों के लिए एक आधिकारिक पुनर्वास केंद्र है।

इसके अतिरिक्त, दिसंबर 2024 में अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल जनरल के.टी. परनाइक (सेवानिवृत्त) ने ‘दीपक नाबाम लिविंग होम’ को 30 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की, जिससे संस्था की सेवाओं को और सुदृढ़ किया जा सके।

प्रधानमंत्री ने की सराहना

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ में दीपक नाबाम जी के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने बिना किसी सहायता के समाज के वंचित लोगों, हिंसा पीड़ित परिवारों और बेघर लोगों को सहारा देने का अभियान शुरू किया। आज उनकी सेवा ने एक संस्था का रूप ले लिया है और उनकी संस्था को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।

प्रेरणा का स्रोत

दीपक नाबाम और उनकी पत्नी प्रोतिमा नाबाम का समर्पण समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनकी कहानी यह दर्शाती है कि निस्वार्थ सेवा और दृढ़ संकल्प से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here