30 दिनों में तीसरी बार आरबीआई को धमकी, प्रतिष्ठित स्कूलों में दहशत का माहौल।
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
दिल्ली में फिर एक बार बम की धमकी मिली है। सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इस बार भारतीय रिजर्व बैंक और प्रतिष्ठित स्कूलों को बम की धमकी भरे ईमेल मिले हैं। धमकियों ने ना सिर्फ आरबीआई, बल्कि स्कूलों के छात्रों, अभिभावकों और प्रशासन को भी चिंता में डाल दिया है।
आरबीआई को बम से उड़ाने की धमकी:
दिल्ली में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को रूसी भाषा में लिखे गए एक धमकी भरे ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की चेतावनी मिली है। यह पिछले 30 दिनों में आरबीआई को मिली तीसरी धमकी है। ईमेल के संदर्भ में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले, पिछले महीने आरबीआई के कस्टमर केयर को एक कथित ईमेल लश्कर-ए-तैयबा के कथित ‘CEO’ की ओर से भेजा गया था, जिसमें ऐसी ही धमकियां दी गई थीं।
स्कूलों को धमकी
दिल्ली के प्रतिष्ठित स्कूलों जैसे डीपीएस ईस्ट ऑफ कैलाश, सलवान स्कूल, मॉडर्न स्कूल और कैम्ब्रिज स्कूल को भी धमकी भरे ईमेल मिले हैं। इन ईमेल्स में कहा गया है कि स्कूल परिसरों में विस्फोटक रखे गए हैं, और 13-14 दिसंबर को होने वाली पेरेंट-टीचर मीटिंग (PTM) के दौरान धमाके किए जाएंगे।
सुरक्षा उपाय और जांच
दिल्ली पुलिस और संबंधित सुरक्षा एजेंसियों ने दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। बम निरोधक दस्तों को अलर्ट कर स्कूलों और आरबीआई भवन में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस संदिग्ध ईमेल भेजने वालों की पहचान करने की कोशिश कर रही है और साइबर क्राइम यूनिट इस पर विशेष ध्यान दे रही है।
पिछले मामलों से सबक: दिल्ली में बढ़ती ऐसी धमकियां सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं। हालांकि, अब तक इन धमकियों के पीछे वास्तविक खतरे की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं।