source-google

महाराष्ट्र उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कमीडियन की टिप्पणी से भड़की सियासत

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

kunal Kamra: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मंगलवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कॉमेडियन कुनाल कामरा की टिप्पणी पर कड़ा रुख अपनाया। दिल्ली में संसद भवन के बाहर मीडिया से बात करते हुए अठावले ने कहा कि कुनाल कामरा को अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए, और अगर वह ऐसा करने को तैयार नहीं हैं तो पुलिस को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

यह विवाद तब शुरू हुआ जब कुनाल कामरा ने मुंबई के खार इलाके में द हैबिटेट स्टूडियो में अपने स्टैंड-अप शो के दौरान एकनाथ शिंदे को “गद्दार” कहकर तंज कसा।

कामरा ने अपने शो में 2022 में शिवसेना से शिंदे के अलग होने और पार्टी में हुई टूट का जिक्र करते हुए एक पैरोडी गीत पेश किया था, जिसके बोल “दिल तो पागल है” की धुन पर आधारित थे।

इस टिप्पणी से नाराज शिंदे समर्थकों ने कथित तौर पर शो के बाद वेन्यू पर हमला कर दिया और वहां तोड़फोड़ की, जिसमें कुर्सियां, टेबल और लाइटिंग फिक्सचर को नुकसान पहुंचाया गया।

मामले ने तूल तब पकड़ा जब मुंबई पुलिस ने कामरा के खिलाफ MIDC पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की। इसके साथ ही, महाराष्ट्र सरकार ने कामरा से माफी की मांग की और उनकी कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) और बैंक स्टेटमेंट की जांच करने की बात कही, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस “राजनीतिक कॉन्ट्रैक्ट एक्ट” के पीछे कौन है।

हालांकि, इस मामले में शिवसेना (UBT) नेता उद्धव ठाकरे ने कुनाल कामरा का समर्थन किया है।

ठाकरे ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि कुनाल कामरा ने कुछ गलत कहा है। गद्दार को गद्दार कहना किसी पर हमला नहीं है।” उन्होंने इस हमले से अपनी पार्टी को अलग करते हुए कहा कि यह “गद्दार सेना” का काम है, और जिनके खून में गद्दारी है, वे कभी शिवसैनिक नहीं हो सकते।

वहीं, एकनाथ शिंदे ने कामरा की टिप्पणी को “सुपारी” लेने जैसा करार दिया और कहा कि व्यंग्य करते समय एक मर्यादा होनी चाहिए, वरना “एक्शन का रिएक्शन होता है।”

इस बीच, मंत्री प्रताप सरनाइक ने बताया कि कुनाल कामरा वर्तमान में पॉन्डिचेरी में हैं और उनके खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में भी शिकायत दर्ज की गई है। यह विवाद महाराष्ट्र की सियासत में एक नए तूफान का संकेत दे रहा है, जहां शिवसेना और NCP में टूट के बाद राजनीतिक तनाव पहले से ही चरम पर है।

अब देखना यह है कि कुनाल कामरा इस चेतावनी का जवाब कैसे देते हैं और क्या यह मामला और तूल पकड़ेगा।

लेटेस्ट पोस्ट

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here