इन फिल्मों के भी कम नहीं हैं दर्शक

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Netflix adultery series list: जब भी वीकेंड आता है लोग फैमिली के साथ मिलकर ओटीटी पर फिल्म देखना पसंद करते हैं। लेकिन, नेटफ्लिक्स पर कुछ ऐसी फिल्में हैं जो किसी के साथ बैठकर नहीं देखना चाहिए। यदि इन्हें देखना ही है तो अकेले में एयरफोन लगाकर देखें। हालांकि इन फिल्मों को लोगों ने खूब पसंद भी किया है। आइए आपको भी बताते हैं बोल्ड सीन्स से भरी कुछ फिल्मों की लिस्ट…

365 डेज, 365 days

फिल्म 365 डेज हॉलीवुड आधारित फिल्म है। इसमें एक लडकी की कहानी है जिसे एक माफिया किडनैप करके ले जाता है। 365 दिनों तक उसे बंद रखने के बाद भी लड़की को उससे प्यार हो जाता है। इसे नेटफ्लिक्स में कई बार देखा गया है।

एडिक्टेड, addicted movie

फिल्म एडिक्टेड में एक महिला के धोखे की कहानी दिखाई गई है। पति और परिवार को धोखा देकर दूसरे के साथ अफेयर कर लेती है। लेकिन इसी अफेयर के बाद उसकी लाइफ बर्बादी की ओर जाने लगती है।

हैप्पी एंडिंग, happy ending movie

लिस्ट में अगली फिल्म हैप्पी एंडिंग है। जिसमें कई बोल्ड सीन दिखाए गए हैं, ध्यान रहे इसे अकेले ही देखें। फिल्म की कहानी काफी अलग है जो आपको अवश्य पसंद आएगी।

नो लिमिट्स, no limits netflix

एक स्विमर महिला जो कि तैराकी सीखना शुरू करती है। फिल्म नो लिमिट्स में वो स्विमर महिला की अपने स्विमर इंस्ट्रक्टर के प्यार में पड़ जाती है। इसी प्यार में कहानी कहां से कहां पहुंचती है ये देखना बहुत दिलचस्प होगा।

‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’, fifty shades of grey

फिल्म फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे हॉलीवुड की उन फिल्मों में से एक है जिसे फैंस ने खूब पसंद किया। नेटफ्लिक्स पर भी इसे कई-कई बार देखा गया है। फिल्म बोल्ड, रोमांटिक और इरोटिक सीन्स भर- भर के हैं। फिल्म के 3 पार्ट अभी तक रिलीज हुए हैं।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here