नई दिल्ली, 16 अप्रैल।
voice of dwarka season 2: दिल्ली में द्वारका सेक्टर 21 स्थित पैसिफिक डी-21 मॉल में वॉइस ऑफ द्वारका सीजन-2 का आयोजन किया गया। स्टूडियो 21 में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में 141 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 38 प्रतिभागियों को अंतिम रूप से चयन किया गया।
14 अप्रैल को फाइनल राउंड के बाद चार जजों की टीम ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। जिसमें 6 से 15 वर्ष की कैटगरी में रोहित कुमार, अलीशा मेंदोला और प्रियांशी विजेता रहे। 16 से 30 वर्ष की कैटगरी में प्रतिभा, चंद्रप्रकाश और काजल विजेता रहीं।
31 और उससे अधिक आयु के वर्ग में सौम्या, सुदर्शन और प्रियंका बिंदल विजेता रही। प्रथम पुरस्कार पाने वाले को 5 हजार, दूसरा पुरस्कार पाने वाले को 3 हजार और तीसरा पुरस्कार पाने वाले को 2 हजार नगद और पुरस्कार दिए गए।
कार्यक्रम में मुक्ता डांस एंड फिटनेस अकादमी द्वारा विशेष डांस परफॉरमेंस और सरमिष्ठा गोस्वामी और शाहबाज हुसैन खान के सिंगिंग परफॉरमेंस ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में पैसिफिक वॉयस ऑफ द्वारका सीजन-1 के विजेताओं रेहान अली, गगनजीत कौर, कुशाग्र जोशी ने भी मौजूद दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। voice of dwarka season 2