Maitreyi college छात्रों के सर्वांगीण विकास् एवं जीवन में सफलता प्राप्ति हेतु, नैतिकता, बुद्धिमता और रचनात्मकता अत्यंत महत्वपूर्ण है। ‘अवगाहन’ मैत्रेयी महाविद्यालय द्वारा प्रस्तुत अंतर्राष्ट्रीय अंतःविषय शैक्षणिक समारोह का एक ऐसा अनूठा मंच है, जहाँ छात्रों को उनके रचनात्मक और अभिनव कौशल को निखारने के लिए विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। ‘अवगाहन’ सभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्नातक छात्रों के लिए खुला मंच है, जहाँ छात्रों को उनके विषयों की सीमाओं से परे, अपने भागीदारी को सुनिश्चित करने एवं आकर्षक पुरस्कार जीतने का एक सुनहरा अवसर मिलता है।
वर्ष 2019 से Maitreyi college द्वारा शुरु की गई इस एकेडमिक फेस्ट में छात्रों ने अभूतपूर्व ढंग से साल-दर-साल बढ़-चढ कर हिस्सा लिया। इस वर्ष अवगाहन का आयोजन 25जनवरी से 5 मार्च 2024तक किया गया। कॉलेज के सभी विभागों ने क्विज, मीम-मेकिंग, कोडिंग, फोटोग्राफी, स्केचिंग, केस स्टडी और भी बहुत सारी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया । इस समारोह में देश-विदेश से विभिन्न स्नातक स्तर के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया ।
अवगाहन-2024 का आधिकारिक शुभारम्भ 25 जनवरी 2024 को मैत्रेयी महाविद्यालय (Maitreyi college) में हुआ। इस साल उत्साहजनक ढंग से कुल 3763छात्रों ने समारोह के विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए पंजीकरण कराया। प्रारंभिक चरण की प्रतियोगिताएँ 22 से 24 फरवरी 2024तक आयोजित की गई ,जिनमें 1520 छात्र प्रतिभागी रहे। अंतिम चरण की प्रतियोगिताएँ 28 फरवरी से 1 मार्च 2024 तक आयोजित की गई।
अंतिम परिणामों की घोषणा 5 मार्च को मैत्रेयी महाविद्यालय की वेबसाइट पर की गई। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर चयनित छात्रों को प्रमाणपत्र एवं नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। अन्य सभी प्रतिभागियों को भी प्रशंसा प्रमाण-पत्र दिये गये। विविध विषयों से सम्बंधित सभी छात्रों के सक्रिय भागीदारी एवं उत्तम प्रदर्शन, साथ ही, मैत्रेयी कुटुम्ब के साकारात्मक सहयोग से एक माह से चल रहे अवगाहन का छठा संस्करण 5 मार्च को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
महाविद्यालय (Maitreyi college) द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप है ,जिसमें कौशल वृद्धि, रचनात्मकता ,तकनीकी कौशल और भारतीय भाषाओं पर समान ध्यान दिया गया है ।महाविद्यालय की प्रिंसिपल प्रो. हरित्मा चोपड़ा के निरंतर मार्गदर्शन और अटूट समर्थन के कारण यह आयोजन इतना सफल हो सका और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के दृष्टिकोण को पूरा कर सका ।