राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच ने 12 फरवरी 2023 को देश के प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन संस्थान में भारत-नेपाल संबंधों पर एक व्याख्यान का आयोजन किया । व्याख्यान की अध्यक्षता राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष , भारत के पूर्व मिलिट्री इंटेलिजेंस चीफ लेफ्टिनेंट जनरल डॉ आर.एन. सिंह ने की।

व्याख्यान में मेजर जनरल सौरेश भटाचार्य , जे.एन.यु के प्रोफेसर डॉ. रवि शुक्ला , सुरक्षा जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री विक्रमादित्य सिंह , दिल्ली विश्वविद्यालय में सहायक प्राध्यापक डॉ. शुभकीर्ति सिंह , सिद्धान्त मिश्रा आदि वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।

व्याख्यान का संचालन जे.एन.यु के शोध छात्र प्रकाश कुमार झा ने किया । व्याख्यान में विशेषज्ञों ने भारत नेपाल की ऐतिहासिक मित्रता , दक्षिण ऐसिया में भारत-नेपाल के मैत्रीपूर्ण संबंधों के मायने व चीन द्वारा भारत-नेपाल मित्रता को मिल रही चुनौती जैसे कई गंभीर विषयों पर विवेचना की।

व्याख्यान में जेएनयू समेत दिल्ली विश्वविद्यालय के कई प्राध्यापकों , शोधार्थियों व विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। व्याख्यान के पश्चात राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच द्वारा संपादित त्रैमाशिक पत्रिका “लोकसंभाषण” का लोकार्पण भी किया गया।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here