अक्षय कुमार से लेकर पवन कल्याण तक शामिल
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Janmashtami 2024: आज देश भर श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा है। जन्माष्टमी का पर्व भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। हिंदू धर्म में कृष्ण को भगवान विष्णु का आठवां अवतार माना जाता है और आज के दिन उनके बालरूप की पूजा की जाती है। इस मौके पर हम आपके लिए लेकर आएं हैं उन एक्टर्स की लिस्ट जिन्होंने वेब सीरीज, फिल्मों और टीवी शोज में भगवान कृष्ण बनकर खूब नाम कमाया। इसके साथ ही यह भी बताएंगे की फीस के रूप में एक्टर्स ने कितनी रकम वसूली…
फेमस एक्टर नितीश भारद्वाज (nitish bharadwaj) सबसे फेमस कृष्ण के रूप में जाना जाता है। उन्हें आज भी बी.आर. में भगवान कृष्ण के किरदार के लिए याद किया जाता है। 1980 में नितीश भारद्वाज की फीस कथित तौर पर एक एपिसोड के लिए 3000 रुपये थी।
नितीश भारद्वाज के बाद सर्वदमन डी. बनर्जी (sarvadaman d. banerjee) का नाम कृष्ण के रूप में जाना जाता है। वो रामानंद सागर (Ramanand sagar) के शो में भगवान कृष्ण का रोल निभाकर प्रसिध्दि पाई थी। सर्वदमन डी. बनर्जी ने कथित तौर पर प्रति एपिसोड 10,000 रूपए चार्ज लिए थे।
अभिनेता स्वप्निल जोशी (swapnil joshi) दो टीवी शो, उत्तर रामायण और श्री कृष्णा में कृष्ण का किरदार निभाया। दोनों शो का निर्देशन रामानंद सागर ने किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वप्निल को 20 लाख रुपये प्रति एपिसोड वो 8500 रुपये का भुगतान किया गया था।
टेलीविजन एक्टर सौरभ राज जैन (saurabh raj jain) जो कि अब जी न्यूज में एंकर हैं। उन्होंने सिद्धार्थ कुमार तिवारी के महाकाव्य शो ‘महाभारत’ (Mahabharat) में भगवान कृष्ण का किरदार निभाया था। रिपोर्ट्स की माने तो सौरभ राज ने प्रति एपिसोड 2.50 लाख रुपये लिए थे।
दशकों से, हमने कई बाल कलाकारों को टेलीविजन शो और फिल्मों में बाल कृष्ण की भूमिका निभाते देखा है, और उनमें से लगभग सभी ने बेहतरीन काम किया है लेकिन धृति भाटिया का नाम आज भी सबको याद है। रिपोर्ट्स के अनुसार, धृति को कथित तौर पर 20,000 से रुपये प्रति एपिसोड मिले थे।
एक्टर सुमेध मुदगलकर (sumedh mudgalkar) स्टार भारत के शो ‘राधाकृष्ण’ में युवा कृष्ण के किरदार से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। कई रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर ने कथित तौर पर हर एपिसोड के लिए 65,000 रुपये लिए। इसके अलावा अक्षय कुमार ने भी फिल्म में श्री कृष्ण का रोल निभाया है।