Valentines Day 2025: वैलेंटाइन डे पर बाजार में बढ़ी रौनक
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Valentines Day 2025: वैलेंटाइन डे 2025 आते ही बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। गिफ्ट शॉप्स, फूल विक्रेता (Florist Business) और चॉकलेट ब्रांड्स ग्राहकों की बढ़ती मांग को देखते हुए खास ऑफर्स लेकर आए हैं।
दिल्ली, मुंबई, लखनऊ जैसे शहरों के प्रमुख बाजारों में गुलाब, टेडी बियर, परफ्यूम और गिफ्ट हैंपर्स की मांग में 30% तक इजाफा हुआ है।
वेब स्टोरीज
Flipkart,Amazon, Myntra जैसी Online Shopping साइट्स के Valentine’s Week Sale में इलेक्ट्रॉनिक्स, गहने और फैशन आइटम्स की बिक्री में उछाल।
गिफ्ट ट्रेंड्स 2025: क्या खरीद रहे हैं लोग?
वैलेंटाइन डे पर इस साल Gift Trends में कुछ खास चीजें देखने को मिल रही हैं:
फूलों की जगह प्लांट्स: लोग इस बार eco-friendly gifting को तवज्जो दे रहे हैं।
पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स: कस्टमाइज्ड नाम वाले गिफ्ट्स जैसे कॉफी मग, कुशन और ज्वेलरी ट्रेंड में हैं।
डिजिटल गिफ्ट्स: ऑनलाइन Spotify Love Playlists, डिजिटल आर्ट और NFT गिफ्टिंग का चलन बढ़ा है।

रोमांटिक डिनर ऑफर्स: कपल्स के लिए खास डील्स
रेस्तरां और कैफे भी Valentine’s Day Special Dinner Offers के लिए बुकिंग ले रहे हैं।
थीम-बेस्ड डिनर और लाइव म्यूजिक की मांग बढ़ी है।
रोमांटिक डेकोरेशन और कैंडल लाइट डिनर की बुकिंग ज्यादा हो रही है।
कुछ होटल और कैफे “Surprise Proposal Packages” भी ऑफर कर रहे हैं।
एक कैफे मालिक ने कहा, “इस बार कपल्स के लिए थीम बेस्ड डिनर और लाइव म्यूजिक इवेंट्स ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं।”

निष्कर्ष:
वैलेंटाइन डे 2025 सिर्फ प्यार का त्योहार ही नहीं, बल्कि बाजार और डिजिटल कारोबार के लिए भी एक बड़ा अवसर बन गया है। गिफ्ट ट्रेंड्स, ऑनलाइन शॉपिंग और रोमांटिक डिनर की बढ़ती मांग से बिजनेस सेक्टर को जबरदस्त मुनाफा हो रहा है।

लेटेस्ट न्यूज
- जानें क्या है ‘New Normal’ जिसका प्रयोग पीएम मोदी और राहुल गांधी ने अपने भाषणों में किया
- ऐसा क्या हुआ कि tragedy king Dilip Kumar को लेनी पड़ी मनोचिकित्सक की मदद
- Old Vs New Renault Triber 2025: फेसलिफ्ट वर्जन में कितना कुछ बदला? नया मॉडल खरीदने से पहले जानिए पूरा फर्क!
- Mahindra Bolero Neo 2025: दमदार लुक, 17kmpl माइलेज और 7-सीटर क्षमता वाली यह SUV सड़कों पर करेगी राज!
- upcoming smartphones 2025: अगस्त में लांच होंगे 12+ धमाकेदार स्मार्टफोन्स! Redmi से लेकर Pixel तक, जानें कीमत और फीचर्स!