चार साल के लंबे इंतजार के बाद रिलीज हो रही वेब सीरीज
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Mirzapur 3 Release Date and Time OTT Platform: मिर्जापुर के तीसरे सीजन का इंतजार खत्म होने वाला है। बस दो दिन बाद मिर्जापुर 3 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। पिछले दोनों सीजन में मिली जबरदस्त सफालता के बाद अब तीसरे सीजन के दमदार होने की पूरी उम्मीद है। इसके ट्रेलर को देखकर फैंस बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। इस सीरीज के कई प्रश्न ऐसे हैं जिनके बारे में हर कोई जानने को उत्सुक है। मिर्जापुर में कितने एपिसोड होगें? किस टाइम में इसे स्ट्रीम किया जाएगा? क्या इसके पूराने कलाकार वापस आएंगे? मुन्ना भैया की एंट्री संभव है?
मिर्जापुर 3 रिलीज डेट और टाइम
करीब 4 सालों के लंबे इंतजार के बाद अब 5 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर मिर्जापुर के तीसरे सीजन की स्ट्रीम होगी। इसके पिछले दोनों सीजन सुपरहिट रहे जिसके बाद अब इस सीजन का भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बात करें इसके टाइम की तो सीरीज के सारे एपिसोड आधी रात में ही रिलीज कर दिए जाएंगे। यानी 4 जून के रात 12 बजे से आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे।
मिर्जापुर 3 में कितने एपिसोड होगें?
मिर्जापुर 3 में कितने एपिसोड होगें ? ये सवाल भी लोग खूब पूछ रहे हैं। याद हो कि मिर्जापुर सीजन 1 में 9 एपिसोड थे, जबकि दूसरे सीजन में 10 एपिसोड थे। अब इस सीजन में भी 9 या 10 एपिसोड होने वाले हैं।
मिर्जापुर 3 में दिखेंगे सभी पुराने कलाकार?
जैसा कि हमने बताया था कि इस सीजन में दिव्येंदु शर्मा, विक्रांत मैसी और श्रिया पिलगांवकर समेत कई किरदार नजर नहीं आएंगे। पंकज त्रिपाठी, अली फजल, रसिका दुगल, श्वेता त्रिपाठी, हर्षिता गौर, ईशा तलवार, विजय वर्मा और अंजुम शर्मा आदि इस शो के फिर हिस्सा होगें। वहीं इस सीजन में कोटा फैक्ट्री के जीतू भैया और पंचायक के सचिव जी यानी जितेन्द्र कुमार भी दिखेंगे।
मुन्ना भैया की एंट्री संभव है?
मुन्ना भैया को मिर्जापुर में खूब पंसद किया जाता है। दूसरे सीजन में उनकी हत्या के बाद अब इस सीजन में मु्न्ना भैया की एंट्री संभव नहीं है। हालांकि चौथे सीजन में मुन्ना भैया दिख सकते हैं।