बीसीसीआई ने विश्व विजेता टीम को 125 करोड़ रुपये प्राइज मनी दिया है
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
T-20 World Cup, टी-20 विश्व कप जीतने वाली विश्व विजेता भारतीय टीम पर पैसों की जमकर बारिश हुई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम को 125 करोड़ रुपए बतौर प्राइज मनी दिए हैं। ऐसे में प्रशंसकों के दिमाग में एक सवाल कौंध रहा है कि उनके पसंदीदा खिलाड़ी को कितने रुपये मिलेंगे। आपको बता दें कि 125 करोड़ का बंटवारा केवल प्लेयिंग 11 के बीच ही नहीं होगा, बल्कि चयनकर्ताओं से लेकर सपोर्ट स्टाफ तक को इसमें शामिल किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्राइज मनी में से सबसे ज्यादा हिस्सा T20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल 15 खिलाड़ियों को मिलेगा। टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ सहित इन 15 प्लेयर्स को 5-5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
इन खिलाड़ियों को मिलेंगे ढाई-ढाई करोड़
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया के रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान और शुभमन गिल सरीखे रिजर्व खिलाड़ियों को भी मोटी रकम मिलेगी। इसी तरह ढाई-ढाई करोड़ रुपए कोर कोचिंग स्टाफ में भी बांटा जाएगा। जिसमें बैटिंग कोच विक्रम राठौर, फील्डिंग कोच टी दिलीप और बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे भी शामिल हैं। इतना ही नहीं 125 करोड़ में से 1-1 करोड़ रुपए रुपये अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमेटी में शामिल 5 चयनकर्ताओं को भी दी जाएगी।
प्राइज मनी में इनका भी होगा हिस्सा
केवल खिलाड़ियों, कोच और चयनकर्ताओं को ही नहीं बल्कि फिजियोथेरेपिस्ट – कमलेश जैन, योगेश परमार और तुलसी राम युवराज, थ्रोडाउन एक्सपर्ट – राघवेंद्र दवगी, नुवान उदेनेके और दयानंद गरानी से लेकर मालिश करने वाले -राजीव कुमार और अरुण कनाडे और स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई को भी 2-2 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। आपको जानकारी रहे कि T20 वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों सहित कुल 42 सदस्यीय दल गया था। जिसमें टीम के वीडियो विश्लेषक, बीसीसीआई स्टाफ सदस्य और लॉजिस्टिक्स मैनेजर तक शामिल हैं। इन्हें भी प्राइज मनी में से अच्छी खासी धनराशि मिलेगी।
ICC ने भी भारी भरकम धनराशि दी
आईसीसी ने फाइनल जीतने वाली भारतीय टीम को 20.40 करोड़ दिए हैं। महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने भी विश्व चैंपियन टीम को 11 करोड़ रुपए दिए हैं। राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने तो शुक्रवार को विश्व विजेता टीम के कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार समेत कई खिलाड़ियों का विधानसभा में भी सम्मान किया।