Republic day 2024 : आप माने चाहें ना मानें लेकिन यह सच है कि गाने हमारे उत्सवों में चार चांद लगाते हैं। लोगों के मूड और उत्साह को बढ़ाने के लिए आपको एक ऊर्जावान प्लेलिस्ट की आवश्यकता है। चाहे होली हो या दिवाली, या फिर गणतंत्र दिवस। हमने आपके लिए एक शानदार प्लेलिस्ट तैयार की है। और जब गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा हो तो भला किसका देशभक्ति गाने सुनने का मन नहीं करेगा।

हम गणतंत्र दिवस 2024 मनाने के लिए तैयार हैं, राष्ट्र की धड़कन के रूप में गूंजने वाली इन कालजयी धुनों को सुनने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है? प्रत्येक गीत हमें बलिदान, विविधता और एकता की याद दिलाता है जो भारत को एक अविश्वसनीय राष्ट्र बनाता है। यहां 10 देशभक्ति गीतों की एक सूची दी गई है जो निश्चित रूप से दिन की भावना के साथ गूंजते हैं और हमारे राष्ट्रीय गौरव को जगाते हैं।

1-वंदे मातरम – लता मंगेशकर

2-मां तुझे सलाम – ए.आर. रहमान

3-ऐ वतन – अरिजीत सिंह

4-सारे जहां से अच्छा – लता मंगेशकर

5-ऐ मेरे वतन के लोगों – लता मंगेशकर

6-जय हो – ए.आर. रहमान

7-ऐसा देस है मेरा – उदित नारायण, लता मंगेशकर

8-दिल दिया है जान भी देंगे-कविता कृष्णमूर्ति

9-ऐ मेरे प्यारे वतन – मन्ना डे

10-कर चले हम फ़िदा – मोहम्मद रफी

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here