YouTuber Jyoti Malhotra Arrested for Spying for Pakistan: पिता बोले ऐसे किसी बात की नहीं थी जानकारी
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
YouTuber Jyoti Malhotra: हरियाणा के हिसार की रहने वाली 33 वर्षीय ट्रैवल YouTuber ज्योति मल्होत्रा jyoti Malhotra को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के गंभीर आरोपों के चलते गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, ज्योति ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से संपर्क में रहते हुए भारत की सैन्य जानकारी साझा की। इस बीच, उनके पिता हरीश मल्होत्रा ने दावा किया है कि उन्हें बेटी की न तो पाकिस्तान यात्राओं की जानकारी थी, न ही उसके यूट्यूब चैनल के बारे में कोई जानकारी थी।
यूट्यूबर और ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में राष्ट्रीय जांच एजेंसियों ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, ज्योति ने अपने यूट्यूब चैनल ‘Travel with JO’ पर पाकिस्तान से जुड़े कई वीडियो अपलोड किए थे, जिनमें ‘Indian Girl in Pakistan’, ‘Exploring Lahore’, ‘At Katas Raj Temple’ जैसे टाइटल शामिल हैं। उनके चैनल पर करीब 4 लाख सब्सक्राइबर्स हैं।

पुलिस का दावा
हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सवान ने बताया कि ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एक अधिकारी के संपर्क में थीं, जो नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात था।
शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि ज्योति ने पाकिस्तान की कम से कम दो बार यात्रा की थी और COVID-19 महामारी से पहले दिल्ली में नौकरी करती थीं।
पिता का बयान
ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा—
“वो कहती थी दिल्ली जा रही है, लेकिन पाकिस्तान जाने की कभी जानकारी नहीं दी। मैंने कभी उसका यूट्यूब चैनल भी नहीं देखा था। घर में ही वीडियो बनाती थी।”

पहलगाम आतंकी हमले से कनेक्शन?
पुलिस जांच इस दिशा में भी बढ़ रही है कि क्या ज्योति मल्होत्रा की यात्राएं 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी हैं।
हमले में 26 लोगों की जान गई थी। बताया गया है कि ज्योति ने हमले से पहले कश्मीर और उसके बाद पाकिस्तान की यात्रा की थी।
जासूसी नेटवर्क का हिस्सा?
पुलिस के अनुसार, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी द्वारा उसे एक “डिजिटल एसेट” की तरह तैयार किया जा रहा था। वह पाकिस्तान में कुछ हाई-प्रोफाइल लोगों से भी मिली थीं।
यह भी पढ़ें-
- Skoda Slavia Facelift की पहली ‘ऑफिशियल’ तस्वीरें लीक: क्या भारत से पहले नेपाल में होगी लॉन्च?
- Baazigar movie के 32 साल: शाहरुख खान की एंग्री यंग मैन इमेज से लेकर दीपक तिजोरी के साथ हुए ‘धोखे’ तक, अनसुनी कहानी!
- Delhi red fort blast एक्सक्लूसिव: जम्मू कश्मीर पुलिस के दावे सुनकर उड़ जाएंगे होश, 3000 किलो विस्फोटक का असली टारगेट क्या था?
- New Hyundai venue HX 8 फर्स्ट ड्राइव रिव्यू: क्या यह कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की नई बादशाह है?
- स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती ने बताया, भूत-प्रेत होते हैं या नहीं?






