एक्स पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है। यह वीडियो दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा का बताया जा रहा है। वीडियो को NEFOWA अकाउंट से पोस्ट किया गया है। ट्वीट में लिखा गया है कि ‘उक्त घटना आम्रपाली लेजर पार्क की है, जहां गार्ड के झुंड ने मिलकर रेजिडेंट को बुरी तरीके से मारा है।
नोएडा पुलिस कमिश्नर से गुजारिश की गई है कि उक्त घटना का संज्ञान लेते हुए इस गार्ड एजेंसी को ब्लैक लिस्ट किया जाना चाहिए। यही नहीं ट्वीट में सवाल उठाए गए हैं कि ‘क्या गार्ड एजेंसी गार्ड को रखने से पहले उनको प्रॉपर ट्रेनिंग देती है या फिर सिर्फ गुंडे,मावलियों तथा बाउंसरों को ये सुरक्षा एजेंसी भर्ती करते हैं?
दरअसल, यह पूरा मामला डिलीवरी ब्वाय को सोसायटी में इंट्री देने से शुरू हुआ। Tricity Today ने लिखा कि डिलीवरी ब्वाय को इंट्री देने से उपजे इस विवाद में गार्डस ने रेजिडेंट के साथ डिलीवरी ब्वाय को मारा पीटा। लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। महिलाओं के साथ बदतमीजी भी की गई।
स्थानीय निवासियों ने बिसरख थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों की मानें तो कुछ गार्ड्स को हिरासत में भी लिया गया है।