रौतू का राज, माई लेडी जेन सरीखी फिल्में धमाल मचाने को तैयार

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

ott release this week: गुरूवार को बॉलीवुड की शानदार फिल्म कल्कि 2898 एडी रिलीज हो गई है। उसके बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म में भी इस हफ्ते कुछ शानदार फिल्में और सीरीज आने वाली हैं। कल्कि 2898 एडी में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे स्टार्स दिख रहें। फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म से शुरू हुआ वीकेंड में एक से बढ़कर एक  कई सीरीज और फिल्म आ रही हैं। जिन्हें आप अपने परिवार के साथ देख सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इस वीकेंड ओटीटी में रिलीज होने वाली फिल्में  और वेब सीरीज….

रौतू का राज

नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के शानदार एक्टर हैं। कल यानी 28 जून को उनकी आगामी फिल्म रौतू का राज आने वाली है। जिसमें वो पुलिस ऑफिसर बनकर आपको एंटरटेन करते हुए दिखाई देंगे। फिल्म 28 जून को जी5 ओटीटी प्लेटफॉर्म में रिलीज होगी।

शर्मा जी की बेटी

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप अपनी डायरेक्टेड फिल्म ‘शर्मा जी की बेटी’ लेकर आ रही हैं। इस फिल्म में साक्षी तंवर, सैयामी खेर और दिव्या दत्ता मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। ये फिल्म 28 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी।

माई लेडी जेन

अगर आपको हॉलीवुड सीरीज देखना पसंद है तो अमेजन प्राइम वीडियो पर एक नई सीरीज जुड़ने वाली है। इस सीरीज का नाम ‘माई लेडी जेन’ है, जिसमें पार्क्स और मैकडोनाल्ड मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। ये सीरीज 27 जून यानी आज रिलीज हो चुकी है तो फटाफट देख डालें।

द बीयर

अमेरिकी कॉमेडी-ड्रामा पर आधारित वेब सीरीज ‘द बीयर’ का तीसरा सीजन आज से ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम करने के लिए मौजूद हो चुकी है। इस सीरीज के पहले दो पार्ट्स को काफी पसंद किया गया था।

अ फैमिली अफेयर

रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘अ फैमिली अफेयर’ भी कल यानी 28 जून को रिलीज हो रही है। इस सीरीज की कहानी एक संग महिला, उसकी मां और बॉस पर बेस्ड है, जो आपको गुदगुदाने पर मजबूर कर देगी। इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here