मिर्जापुर सीजन 3 को दर्शकों ने काफी सराहा, मुन्ना भैया की खली कमी
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Mirzapur 3 Madhuri Bhabhi:लंबे इंतजार के बाद ‘मिर्जापुर 3’ 5 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई। इस सीजन को लेकर लोगों का मिला-जुला रिएक्शन रहा। हालांकि, जहां इस सीजन में मुन्ना भैया के किरदार की कमी लोगों को खली वहीं उनकी पत्नी के किरदार में सीएम की कुर्सी पर माधुरी भाभी यानी ईशा तलवार ने खूब रौनक बिखेरी। माधुरी भाभी ने मिर्जापुर की गदी का वर्चस्व खत्म करने की ठान ली और इसके लिए उन्होंने सही-गलत सबकुछ किया। अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
ठंडे पानी की धार का लुत्फ उठातीं ‘माधुरी भाभी’
ईशा तलवार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है जिसमें वह नदी के बहते पानी में लेटी हुई और नहाती दिख रही हैं। ठंडे पानी की धार का लुत्फ उठातीं ‘माधुरी भाभी’ को यूं देखकर लोगों ने भी काफी सारे कॉमेंट किए हैं। जिसमें कई सारे लोग उनसे मुन्ना भैया के बारे में पूछ रहे है। एक ने तो यहां तक कि मुन्ना भैया से मिलने आई हैं।
माधुरी भाभी को लोगों ने क्या कहा?
एक यूजर ने लिखा है- गद्दी का वर्चस्व खत्म करने के बाद सीएम साहिबा। एक और ने कहा- सुबह-सुबह नहाने चली गईं, बह मत जाना नहीं तो सरकार गिर जाएगी। वहीं कुछ ने कहा है- मुन्ना भैया का सदमा? एक ने तो सीधे कहा है- शरद शुक्ला के इतने करीब क्यों जाते हो, मुन्ना भैया की आत्मा माफ नहीं करेगी आपको। एक ने लिखा-माधुरी भाभी से चक्कर, मतलब मौत से टक्कर।
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं ईशा तलवार
ईशा तलवार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहा करती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट करती हैं, जिनमें अपने ‘मिर्जापुर’ वाले किरदार से उलट काफी गॉरजस दिखती हैं।






