सोशल मीडिया पर दर्शक पूछ रहे थे होस्ट को लेकर सवाल

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

bigg boss 18: भारत का सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां एक और बिग बॉस ओटीटी 3 अपने समापन की ओर पहुंच चुका है तो वहीं, दूसरी ओर बिग बॉस सीजन 18 भी जल्द शुरू होने वाला है। बिग बॉस और सलमान खान के फैंस के लिए खुशखबरी वाली खबर है, इसके स्ट्रीमिंग की तारीख और घर के पहले सदस्य का खुलासा हो चुका है।

बिग बॉस सीजन 18 शुरू कब से होगा?

बिग बॉस सीजन 18 का टेलीकास्ट टीबी पर कब से शुरू होगा यह सबसे बड़ा प्रश्न बना हुआ है? बिग बॉस की खबरें देने वाले सोशल मीडिया साइट के रिपोर्ट्स में बताया गया कि यह शो कलर्स टीवी 5 अक्टूबर, शनिवार को प्रीमियर होगा। इसके पहले 4 अगस्त 2024 को बिग बॉस ओटीटी 3 का फिनाले रखा गया है, जिसके बाद बिग बॉस 18 की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। और अगले महीने से इसे स्ट्रीम किया जाएगा।

सलमान खान करेंगे होस्ट?

बिग बॉस 18 की प्रीमियर के साथ – साथ इसके होस्ट को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है। बिग बॉस ओटीटी 3 की होस्टिंग अनिल कपूर कर रहे हैं क्योंकि सलमान खान अपने फिल्म की शूटिंग में बिजी थे। अब बिग बॉस सीजन 18 में सलमान खान ही होस्ट करते दिखेंगे। इससे पहले सलमान खान ने ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ होस्ट किया था। इसके विनर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एल्विश यादव थे। उन्होंने यूट्यूबर अभिषेक मल्हन को कड़ी टक्कर दी थी। इस सीजन में मनीषा रानी भी काफी पॉप्युलर हुई थीं। पूजा भट्ट, अविनाश सचदेव, आलिया सिद्दीकी, जिया शंकर और फलक नाज सहित कई कंटेस्टेंट्स नजर आए थे।

 बिग बॉस सीजन 18 का पहला कंटेस्टेंट

जानकारी के मुताबिक, Bigg Boss 18 के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट शोएब इब्राहिम हैं। वो दीपिका कक्कड़ के पति हैं, जोकि कि ‘बिग बॉस 12’ की विनर हैं और इन दिनों स्क्रीन से दूर अपने बेटे रूहान और परिवार को संभाल रही हैं। शोएब की बात करें तो वो ‘ससुराल सिमर का’, ‘इश्क में मरजावां’, ‘अजूनी’ जैसे सीरियल्स में नजर आ चुके हैं। उन्होंने ‘नच बलिए 8’ और ‘झलक दिखला जा 11’ जैसे शोज भी किए हैं।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here