वीकेंड में नीना गुप्ता की बेहतरीन अदाकारी के साथ संस्पेंस और थ्रिलर का रोमांच

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

1000 Babies: वेब सीरीज ‘पंचायत’ दिखी होगी तो उसमें प्रधान की पत्नी मंजू देवी के किरदार से भली भांति परिचित होंगे। मंजू देवी बनकर सबका दिल जीतने वालीं नीना गुप्ता अब एक और वेब सीरीज में नजर आएंगी। जिसका एलान कर दिया है है सीरीज का नाम है 1000 Babies…इसमें नीना गुप्ता फिर एक बार आपको चौंका देंगी। ‘1000 बेबीज’ मलयालम भाषा की वेब सीरीज है, जिसमें नीना गुप्ता लीड रोल में हैं। हालांकि इसे हिंदी सबटाइटल में भी देखा जा सकेगा।

1000 Babies का 54 सेकेंड का टीजर भी जारी किया गया है, जिसे देखकर ज्यादा जानकारी तो नहीं मिलती, पर प्लॉट और इसके डरावने ट्विस्ट का हल्का सा हिंट जरूर मिल जाता है। यह एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसके टीजर में ही मेकर्स ने इस भयानक दिखने वाली दुनिया का हिस्सा बनने के लिए दर्शकों की दिलचस्पी को और बढ़ा दिया है।

क्या होगी ‘1000’ बेबीज की कहानी?

सुनसान घने जंगल के बीच बने एक घर के अंदर लाइट जल रही है। जिसमें एक बूढ़ी औरत नजर आती है। वहीं, जंगल में भागते और हंसते-खेलते बच्चे भी नजर आते हैं। तभी एक महिला हॉस्पिटल में दिखती है, जहां वह रहस्यमय अवस्था में खड़ी है और वहीं, सामने लेटी लड़की रो रही है।

ये बदहवास हालत में कोई और नहीं बल्कि नीना गुप्ता है जो एकदम पागल सी नजर आ रही हैं। बिखरे बाल हैं और चेहरे पर डर के भाव। उनके कानों में रोते हुए बच्चों की आवाज आ रही है, जिससे वह परेशान हो जाती हैं। नीना गुप्ता का किरदार बोलता है, ‘मुझे सभी नवजात बच्चों की एकसाथ रोने की आवाजें आ रही हैं। इसी बीच एक नर्स का चेहरा भी दिखाया जाता है जिसके एक्सप्रेशन रोंगटे खड़े कर देने वाला है। ये सब 1000 Babies के टीजर में दिखाया गया है जो कि बेहद सस्पेंस भरा और रूह कंपाने वाला है।

1000 Babies कब और कहां होगी स्ट्रीम?

1000 बेबीज में नीना गुप्ता के अलावा संजू शिवराम, अश्विन कुमार, आदिल इब्राहिम, शजू श्रीधर और श्रीकांत बालाचंदर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे हैं। नजीम कोया की डायरेक्ट में बनी इस वेब सीरीज को OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा। अभी तक इस बात खुलासा नहीं हुआ है कि ये कब आएगी।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here