हाल ही में साउथ की कई बेहतरीन फिल्मों में दिखे नील नितिन मुकेश
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Neil nitin Mukesh net worth: नील नितिन मुकेश पिछले कुछ सालों से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन आज भी उनके फैंस के दिलों में उनकी खास जगह बनी हुई है। नील का करियर भले ही लंबे समय से कोई बड़ा हिट न हो, लेकिन उनकी लाइफस्टाइल और संपत्ति इस बात का उदाहरण हैं कि वे आज भी एक सफल और समृद्ध व्यक्ति हैं।
फिल्मी सफर की शुरुआत
बहुत कम लोग जानते हैं कि नील ने एक्टिंग की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। इसके बाद उन्होंने 2007 में श्रीराम राघवन की थ्रिलर फिल्म ‘जॉनी गद्दार’ से बतौर हीरो बॉलीवुड में कदम रखा था। यह फिल्म न केवल नील के लिए एक बेहतरीन शुरुआत थी, बल्कि इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद उन्होंने ‘आ देखें जरा’, ‘न्यूयॉर्क’, ‘लफंगे परिंदे’ और ‘जेल’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया, लेकिन उनका करियर ज्यादा लंबा और सफल नहीं हो सका।
पारिवारिक जीवन हैं शानदार
धीरे-धीरे नील ने फिल्मों से दूरी बना ली और 2017 में रुकमणि सहाय से शादी कर ली। शादी के एक साल बाद, 2018 में, वह बेटी नूर्वी के पिता बने। परिवार में इस नई खुशी के बाद, नील ने अपनी फिल्मी करियर को पूरी तरह से पीछे छोड़ दिया और अपनी निजी जिंदगी में रुकने का निर्णय लिया।
वर्कफ्रंट और फिल्म इंडस्ट्री से दूरी
नील नितिन मुकेश को आखिरी बार 2019 में आई फिल्म ‘बायपास रोड’ में देखा गया था। इसके बाद से वह फिल्मों से दूर हो गए हैं और उनका कोई नया प्रोजेक्ट सामने नहीं आया। हालांकि, नील की चुप्पी ने उनकी लाइफस्टाइल में कोई कमी नहीं की है। उनका जीवन आज भी एक लग्जरी लाइफस्टाइल का प्रतीक बन चुका है।
नेटवर्थ और लग्जरी लाइफ
नील नितिन मुकेश की नेटवर्थ लगभग 5 मिलियन डॉलर (करीब 37 करोड़ रुपये) बताई जाती है, जैसा कि caknowledge की रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है। फिल्म इंडस्ट्री से दूर होने के बावजूद, वह एक शानदार और आरामदायक जीवन जी रहे हैं। नील का कार कलेक्शन भी बेहद खास है, जिसमें ऑडी और SUVs जैसी महंगी गाड़ियां शामिल हैं। उनकी संपत्ति और लग्जरी लाइफ इस बात का साफ प्रमाण हैं कि वह फिल्म इंडस्ट्री से दूर होकर भी अपनी मेहनत और सफलता के दम पर एक जीवन जी रहे हैं।
सफलता का बरकरार रहना असली सफलता
नील नितिन मुकेश की लाइफस्टाइल और करियर ने यह साबित कर दिया है कि फिल्मों से दूरी के बावजूद भी सफलता और समृद्धि प्राप्त की जा सकती है। नील का जीवन लोगों के लिए प्रेरणा है, जो यह दिखाता है कि अगर मेहनत और समर्पण सही दिशा में हो, तो सफलता कभी खत्म नहीं होती।
यह भी पढ़ें-
- Sonakshi Sinha: सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर सोनाक्षी की इस फिल्म का पोस्टर आउट…. एक्ट्रेस का लुक देख रुक जाएंगी सांसे!
- आगे खड़ी थी Dhanashree, बैकग्राउंड में चल गया yuzi chahal का वीडियो….फिर
- पंडित मोती लाल नेहरू की जीवनी, motilal nehru biography in hindi
- Ibrahim Ali Khan: सैफ अली खान की बहन ने किया पोस्ट…क्यों होने लगी चर्चा
- viral video: जापान रेलवे का ‘ओशिया मॉडल’ हुआ वायरल, Delhi Metro के अधिकारी भी देखें