AAP में शामिल होने के बाद अवध ओझा का पुराना वीडियो वायरल

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

 यूपीएससी के सबसे मशहूर शिक्षकों में शामिल अवध ओझा ने हाल ही में आम आदमी पार्टी (AAP) ज्वाइन की। लेकिन उनकी एंट्री के 24 घंटे के अंदर बीजेपी ने उनका एक पुराना वीडियो वायरल कर दिया, जिसमें वे भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी को ही कटघरे में खड़ा करते नजर आ रहे हैं।

आम आदमी पार्टी में अवध ओझा की ज्वाइनिंग चर्चा का विषय बन गई है। अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होने के बाद, उनके पुराने बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी आईटी सेल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अवध ओझा, केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की नीतियों पर तीखा हमला करते दिख रहे हैं।

वीडियो में ओझा कहते हैं, “अरविंद केजरीवाल फटी हुई शर्ट और कपड़े पहनकर भ्रष्टाचार हटाने का दावा करते हैं। लेकिन उनकी पार्टी खुद भ्रष्टाचार में डूबी हुई है।”

इस वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाते हुए कहा, “AAP में शामिल होने से पहले ओझा जी की सच्चाई यही थी। अब वे अपने ही शब्दों को कैसे सही ठहराएंगे?”

इस पर आम आदमी पार्टी ने सफाई देते हुए कहा कि यह वीडियो पुराना है और इसे जानबूझकर गलत संदर्भ में पेश किया जा रहा है।

बीजेपी का हमला

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, “AAP पार्टी ने पहले शराब नीति में भ्रष्टाचार किया और अब ऐसे लोगों को पार्टी में शामिल कर रही है, जो खुद उनके खिलाफ बोले हैं। यह केजरीवाल का दोहरा चरित्र दिखाता है।”

AAP की प्रतिक्रिया

AAP ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि, “अवध ओझा ने हमेशा सच्चाई के पक्ष में आवाज उठाई है। बीजेपी जानबूझकर उनके शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है।”

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here