सौजन्य- भारत समाचार

पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों पर कसा शिकंजा

दी यंगिस्तान, उत्तर प्रदेश,17 अक्टूबर

बहराइच हिंसा मामले में मुख्य आरोपियों सरफराज और तालिब को पुलिस ने बुधवार को एक मुठभेड़ में पकड़ लिया। ये दोनों आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे। पुलिस ने नेपाल बॉर्डर के पास हांडा बसेहरी में हुए एनकाउंटर में इन पर कार्रवाई की, जिसमें दोनों को गोली लगी। सरफराज की हालत नाजुक बताई जा रही है।

नेपाल भागने की कोशिश में थे आरोपी

पुलिस को सूचना मिली थी कि हिंसा में शामिल आरोपी नेपाल भागने की योजना बना रहे हैं। इसी आधार पर नेपाल बॉर्डर के पास पुलिस ने जाल बिछाया और हांडा बसेहरी में दोनों आरोपियों से मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने आरोपियों को रोकने में कामयाबी हासिल की, जिसमें सरफराज और तालिब को गोली लगी।

सरफराज की हालत गंभीर

एनकाउंटर के दौरान सरफराज की हालत गंभीर हो गई, जबकि तालिब को भी गोली लगी, परंतु उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। पुलिस द्वारा उन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई।

5 आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी

इससे पहले, बहराइच हिंसा मामले में पुलिस ने पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि कुल मिलाकर अब तक सात आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है।

एसपी वृंदा शुक्ला का बयान

एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया, “हमने हिंसा के मुख्य आरोपियों को पकड़ लिया है, जिनकी नेपाल भागने की योजना थी। पुलिस की सक्रियता से दोनों को मुठभेड़ में रोक लिया गया। हमने इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच जारी है।”

पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से इलाके में तनाव कम होने की उम्मीद है और हिंसा से जुड़े सभी आरोपी जल्द ही कानून के शिकंजे में होंगे।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here