दर्शक भी बड़ी बेसब्री से फिल्म का कर रहे हैं इंतजार

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

‘Captain America 4’: मार्वल फिल्म देखने वालों के लिए खुशखबरी वाली जानकारी सामने आई है। मार्वल स्टूडियोज की फेमस हॉलीवुड फिल्म कैप्टन अमेरिका का चौथा सीजन बनकर तैयार है। कैप्टन अमेरिका 4 का आधिकारिक नाम ‘कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड’ रखा गया है।  मेकर्स ने इसका टीजर जारी भी कर दिया है। इसके साथ ही निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज की तारीख से भी पर्दा उठा दिया है।

टीजर में दिखी दिलचस्प कहानी की झलक

टीजर ‘कैप्टन अमेरिका’ गाथा के नए अध्याय की एक रोमांचक झलक पेश करता है, जिसमें एंथनी मैकी द्वारा अभिनीत सैम विल्सन को प्रतिष्ठित ढाल पहने हुए और कैप्टन अमेरिका की भूमिका निभाते हुए दिखाया गया है। टीजर एक दिलचस्प कहानी की ओर इशारा करता है, जहां नए कैप्टन अमेरिका सैम विल्सन, ‘थडियस थंडरबोल्ट’ रॉस के साथ मिलकर काम करते हैं, जिसका किरदार हैरिसन फोर्ड ने निभाया है। यह साझेदारी विशेष रूप से दिलचस्प है, क्योंकि रॉस का मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) में सुपरहीरो के साथ एक जटिल इतिहास रहा है, जो अक्सर सहयोगी और विरोधी के बीच झूलता रहता है।

 टीजर बेहद कठिन और पेचीदे दृश्यों से भरा हुआ है, जो सैम विल्सन की चपलता और ताकत को प्रदर्शित करता है। क्योंकि, वह नए खतरों से लड़ते हैं और वैश्विक राजनीति के जटिल परिदृश्य को नेविगेट करते हैं। टीजर का अंत नए किरदार रेड हल्क की एक झलक के साथ होता है। टीजर को देखकर यह कह पाना मुश्किल है कि फिल्म कॉमिक्स की कहानी का पालन करेगी या नहीं।

‘कैप्टन अमेरिका 4 कब होगी रिलीज

जूलियस ओना के निर्देशन में बनी ‘कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड’ 14 फरवरी, 2025 को वेलेंटाइन डे के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसकी कहानी जो माल्कम स्पेलमैन, डेलन मसन और मैथ्यू ऑर्टन द्वारा लिखी गई है। सैम विल्सन कैप्टन अमेरिका की भूमिका से दर्शकों का दिल जीतने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here