source-AI

एक्स पर लोगों ने जमकर शेयर किए मीम

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

earthquake in delhi: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के हल्के झटके क्या महसूस हुए, एक्स (Twitter) पर मीम और मजेदार पोस्ट की बाढ़ आ गई। दिल्लीवालों ने हमेशा की तरह अपने खास अंदाज में इस भूकंप को भी मीम्स में तब्दील कर दिया।

वेब स्टोरीज

दिल्ली की ज़मीन हिली, एक्स पर मीम्स उछले!

एक यूज़र @swatici2 ने टेक्टोनिक प्लेट्स को लेकर मज़ाक उड़ाते हुए लिखा –
“pov: टेक्टोनिक प्लेट्स दिल्ली/NCR के नीचे हर कुछ महीनों में”
इसके साथ उन्होंने एक मजेदार GIF भी पोस्ट किया, जिसमें बार-बार कंपन होती दिख रही थी।

source-social media

वहीं, एक और यूज़र @balliawalebaba ने दिल्ली की स्थिति को लेकर लिखा –
दिल्ली-एनसीआर में रहना मतलब – अंदर भागो प्रदूषण से, बाहर भागो भूकंप से!”
इस पोस्ट को देखते ही लोगों ने कमेंट सेक्शन में हंसी के इमोजी की झड़ी लगा दी।

source-social media

ऑफिस में भी भूकंप का असर!

कुछ यूज़र्स ने तो ऑफिस लाइफ पर भी मजेदार मीम बना दिए। एक पोस्ट में दिखाया गया कि –
दिल्ली के ऑफिस में लोग आज अपने सहयोगियों से – ‘भूकंप महसूस किया?’”

source-social media

भूकंप और दिल्लीवालों का प्यार-नफरत भरा रिश्ता!

दिल्ली में जब भी हल्का सा कंपन होता है, सोशल मीडिया पर मीम की सुनामी आ जाती है। कुछ लोग सीरियस होते हैं, लेकिन ज़्यादातर लोग इसे हल्के-फुल्के अंदाज में लेते हैं।

source-social media

आपका फेवरेट मीम कौन सा है?

अगर आपने भी कोई फनी पोस्ट देखी या बनाई है, तो हमें कमेंट में ज़रूर बताएं! 🚀 #Earthquake #DelhiNCR

source-social media
source-social media
Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here