राजनीतिक घटनाक्रमों का दिलचस्प फिल्मांकन

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Transparency Web series: बीते कुछ सालों दिल्ली की राजनीति में कुछ अलग ही रंग दिख रहा है। पहले पार्टी के बड़े नेताओं का जेल होना फिर खुद सीएम केजरीवाल का जेल जाना और पूरी पार्टी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे। अब सिटिंग सीएम केजरीवाल ने दिल्ली सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है।

उनकी जगह आतिशी मुख्यमंत्री बनेंगी। वैसे तो भारत में खूब वेब सीरीज राजनीति पर बनी हैं लेकिन एक सीरीज है जो दिल्ली की राजनीति पर ही बनाई गई है। नाम है ट्रांसपेरेंसी: पारदर्शिता। इस सीरीज की खूबसूरती ये है कि इसमें ज्यादातर कलाकार रियल हैं। फिलहाल ये यूट्यूब के Dr. Munish Raizada चैनल पर उपस्थित है।

आम आदमी पार्टी की आंतरिक कहानी को बताती है सीरीज

इस डाक्यूमेंट्ररी सीरीज में कुल 07 एपिसोड हैं जो कि अरविंद केजरीवाल और आप पार्टी की आंतरिक कहानी को बताती है। इस सीरीज की शुरूआत होती अन्ना हजारे आंदोलन से उसमें सीरीज के डायरेक्टर लेखक मनीष रायजादा भी शामिल हुए थे। अलग-अलग एपिसोड के टैश लाइन ही आपको कहानी बता देगी। सीरीज में आपको अन्ना हजारे से लेकर कुमार विश्वास तक असल लोग दिखेंगे।

कैसे लोगों का भरोसा भी टूटा

डॉक्यूमेंट्री सीरीज ट्रांसपेरेंसी: पारदर्शिता के निर्देशक और निर्माता डॉ. मुनीश रायजादा अन्ना आंदोलन में सक्रिय रूप से शामिल थे। वे आम आदमी पार्टी के मुख्य सदस्य भी थे। इस डॉक्यूमेंट्री में उन्होंने राजनीतिक फंडिंग के मुद्दे को दिखाने की कोशिश की है, जिसके कारण आम आदमी पार्टी के सिद्धांतों की हत्या हुई और भ्रष्टाचार मुक्त राजनीति का सपना देखने वाले लोगों का भरोसा भी टूट गया।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here