आज दुनिया तेजी से भाग दौड रही है। इस भागदौड की दुनिया में अपने इतिहास, कला-संस्कृति से जुडे रहना अहम हो गया है। दिल्ली की कला-संस्कृति, खानपान और इतिहास की दिलचस्प कहानियों को यदि आप पढना चाहते हैं तो दी यंगिस्तान वेबसाइट सबसे उपयुक्त है।
वेबसाइट पर प्रतिदिन दिल्ली के इतिहास पर एक आर्टिकल अपलोड किया जाता है। इसके अलावा दिल्ली के जायके के साथ देश-दुनिया के चर्चित घटनाक्रमों पर ट्रेंडिंग खबरें भी पढ सकते हैं। अब दी यंगिस्ताान ने अपना वाट्सएप चैनल शुरू किया है।
दिल्ली नाम से शुरू इस चैनल से जुडकर आप रोचक और ज्ञानवर्धक आर्टिकल पढ सकते हैं।
इस लिंक पर क्लिक करके चैनल ज्वाइन करें