फिल्म ‘साबरमती रिपोर्ट’ का टीजर जारी
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
The Sabarmati Report: विक्रांत मैसी ने हाल ही में नोएडा सेक्टर 36 की दिल दहला देने वाली घटना को फिल्म में दिखाया था। जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका में अपने किरदार से सबको आश्चर्य कर दिया था। इसी तरह की एक और फिल्म
‘साबरमती रिपोर्ट’ का टीजर जारी कर दिया है। फिल्म में 27 फरवरी, 2002 में गोधरा स्टेशन के पास हुए ट्रेन अग्निकांड की कहानी को बड़े पर्दे पर दर्शकों के सामने रखा जाने वाला है। साबरमती रिपोर्ट में अभिनेता विक्रांत मैसी एक पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगे। भारत के इतिहास में दिल दहला देने वाली इस घटना की असल कहानी के बारे में जानने के लिए प्रशंसक बेताब हैं।
गोधरा अग्निकांड की कहानी है ‘साबरमती रिपोर्ट’
साबरमती रिपोर्ट का टीजर जारी किया गया है। जिसमें बताया गया है कि गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस पर लगी उस आग और मन को झकझोर कर रख देने वाली कहानी में आखिर हुआ क्या था। इस कहानी को कभी भी खुलकर न ही सामने रखा गया और न ही इसके बारे में बात की गई।
टीजर को देख उठते हैं ये सवाल
फिल्म ‘साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी और राशि खन्ना को मुख्य भूमिका में देखा जाने वाला है। टीजर को देखकर कुछ सवाल मन में उठते हैं, जैसे आखिर सच में क्या हुआ था? इतिहास की इस घटना की कड़ियां कहां तक जुड़ती हैं? आखिर गलत जानकारियां किसने दीं? इस घटना के कारण वर्तमान में क्या चीजें घटित हो रही हैं?
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
बालाजी मोशन पिक्चर्स की फिल्म ‘साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना, रिद्धि डोगरा जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। फिल्म 15 नवंबर 2024 को थियेटर्स में रिलीज होने वाली है। फिल्म का निर्देशन धीरज सरना ने किया है। फिल्म का प्रोडक्शन का कार्यभार शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन, अंशुल मोहन के हाथों में है।