देखने को मिलेंगी एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Entertainment news: सितंबर माह शुरू हो गया है। फिल्मी दुनिया में ये महीना खास होने वाला है। थिएटर के साथ-साथ ओटीटी पर भी इस महीने में कंटेंट का भरमार आने वाला है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस महीने हिंदी और हॉलीवुड कई वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। आइए बताते हैं आपको इस लिस्ट…

द परफेक्ट कपल (The Perfect Couple)

निकोल किडमैन , लिव श्राइबर , मेघन फेही, इव हेवसन, डकोटा फैनिंग और ईशान खट्टर स्टारर वेब सीरीज के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के साथ इस महीने की शुरुआत होगी। इस वेब सीरीज की कहानी ‘एलिन हिल्डरब्रांड की बुक पर बेस्ड है, जो 2018 में आई थी। वेब सीरीज की कहानी एमेलिया की है, नानकुट विनबरी के एक अमीर परिवार में शादी करने जा रही है, लेकिन शादी के सपने तब टूटते हैं, जब बीच पर एक बॉडी मिलती है और हर कोई शक के घेरे में आ जाता है। इसे 5 सितंबर 2024 नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।

कॉल मी बे (Call Me Bae)

फिल्मों के बाद अब अनन्या पांडे (Ananya Panday) भी वेब सीरीज में डेब्यू करने जा रही हैं। उनकी धर्माटिक प्रोडक्शन में बनी वेब सीरीज 6 सितंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है। जिसमें अनन्या के साथ वरुण सूद, वीर दास, मिनी माथुर, विहान समत, गुरफतेह पीरजादा भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। इस वेब सीरीज में एक अमीर लड़की को सब कुछ चले जाने के बाद संघर्ष करना पड़ता है, यह कहानी है। ये टोटल आठ एपिसोड की वेब सीरीज है।

तनाव सीजन 2 (Tanaav Season 2)

अरबाज खान, मानव विज, गौरव अरोड़ा और रजत कपूर स्टारर ‘तनाव’ के पहले सीजन का रिस्पांस काफी अच्छा था और अब इसके दूसरे सीजन के साथ मेकर्स लौट रहे हैं। इस वेब सीरीज के दूसरे पार्ट में सीरिया से आया एक लड़का कैसे ISIS के साथ मिलकर एक बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश करता है, यह दिखाया जाएगा। इसे 6 सितंबर को सोनी लिव में रिलीज किया जाएगा।

ट्विलाइट्स ऑफ द गॉड्स (Twilight of the Gods)

ट्विलाइट्स ऑफ द गॉड्स एक एनिमेटेड सीरीज है, जो नॉर्स की पौराणिक कथाओं से प्रेरित है। ये सीरीज प्रमुख रूप से उन घटनाओं को दर्शाती है, जिनकी वजह से मिडगार्ड और असगार्ड का विनाश हुआ है और इसमें अच्छाई की बुराई के खिलाफ लड़ाई दिखाई जाएगी। इसे 19 सितंबर 2024 को नेटफ्लिक्स में रिलीज किया जाएगा।

एमिली इन पेरिस सीजन 4. 2 (Emily in Paris Season 4 Part 2)

एमिली इन पेरिस का निर्देशन डैरेन स्टार ने किया है। इसके अब तक तीन सीजन आ चुके हैं। अमेरिकी कॉमेडी ड्रामा सीरीज में लिली कॉलिन्स ने एक मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव एमिली कूपर की भूमिका निभाई है। जो अपने सपनों की वजह से पेरिस जाती है और वहां से उसकी कहानी शुरू होती है। करियर और रिश्तों में फंसी एमिली का ये सफर बहुत ही रोमांचक होने वाला है। इसे 20 सितंबर 2024 नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here