सोनी मैक्स ने रिलीज की फिल्म, दर्शक कर रहे थे बेसब्री से इंतजार
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
adbhut movie: ओटीटी के जमाने में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म अद्भुत सीधे टीवी पर रिलीज हो गई है। अभी तक हमने फिल्में या तो सिनेमाघरों में रिलीज होते देखी हैं या सीधे ओटीटी पर उतारते हुए देखी है। मगर इसके बीच इस चलन को तोड़कर थिएटर्स और ओटीटी छोड़कर सीधे टेलीविजन पर रिलीज की गई। सोनी मैक्स में इसे रिलीज किया गया। फिल्म की कहानी तो कमाल की रही। स्क्रीनप्ले और प्रोडाक्शन थोड़ा ढ़ीला पड़ा। आइए आपको बताते हैं फिल्म का रिव्यू…
फिल्म की कहानी
फिल्म की शुरुआत में रोहन और श्रेया के किरदारों से होती जो कहीं वीरान जगह पर जंगल के बीच एक आलीशान घर में वेकेशन मना रहे हैं। मगर, वहां श्रेया के साथ अजीबोगरीब घटनाएं शुरू हो जाती हैं। वही पूरानी नियम दरवाजे – खिड़ाकी की आवास यही सब। फिर दिखाया जाता है जासूस नवाज के घर और लाइफ को जो बिल्कूल औरों से भिन्न होता है। यही कारण है कि डॉक्टर रोहन और उसकी पत्नी पुलिस को बुलाने की जगह जासूस को बुलाते हैं। इस केस को सॉल्व करने में खुद नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैरान हो जाते हैं उन्हें समझ नहीं आता हो क्या रहा है। इन सब के बीच क्या वो इस केस को सॉल्व कर पाएंगे, ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी। फिल्म की कहानी तो कमाल की रही है। जैसे हम आज के समय में मांग करते हैं वैसे ही है लेकिन बाकी चीजों को साथ नहीं दिया।
अद्भुत फिल्म में एक्टिंग
गजराज नाम के जासूस नवाज का रोल नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बहुत शानदार तरीके से निभाया है। उनके अलावा किसी भी कलाकार की कलाकारी कुछ खास नहीं रही। खासकर दोनों लीड एक्टर एक्टर्स श्रेया धन्वंतरि और रोहन मेहरा की। डायना पेंटी ने अपने किरदार के साथ कुछ हद तक सही किया है। यानी कह सकते हैं फिल्म के चलाने की जिम्मेदारी अकेले नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर ही डाल दी गई थी।
म्यूजिक और प्रोडाक्शन
साबिर खान निर्देशित अद्भुत इन्वेस्टिगेटिव हॉरर थ्रिलर भूवी है। इन्वेस्टिकेशन और हॉरर के नाम पर दर्शकों को पागल बनाया गया है। सिद्दीकी दो चार डायलॉग और एक्टिंग के बदौलत इसे काफी हद तक सही करते हैं। फिल्म का अंत अच्छा फरमाया गया है जिससे कहा जा सके की अंत भला तो सब भला। टाइम पास न हो रहा तो फिल्म को देख सकते हैं।