सिनेमा हाल के बाहर कई जगह दर्शकों ने बजाए ढोल नगाड़े

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Vettaiyan Review In Hindi: रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की जोड़ी 33 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है। इस फिल्म का दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार था अब जाकर ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का ट्रेलर जब रिलीज किया गया था, तभी से दर्शकों के मन में फिल्म को लेकर उत्सुकता थी। अब जाकर फाइनली दर्शक आज सिनेमाघरों में जाकर इस फिल्म को देख सकते हैं। यदि आपने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है और देखना चाहते हैं तो उससे पहले जान लीजिए कैसी है रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘वेट्टियन: द हंटर’ की कहानी और रिव्यू

क्या है फिल्म की कहानी?

रजनीकांत(Rajinikanth) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ‘वेट्टियन: द हंटर’ की कहानी पुलिस विभाग की जांच से शुरू होती, जिसमें अपराधी को फांसी देने से पहले मुठभेड़ का सहारा लिया जाता है और इस मामले को और भी मजबूत बनाया जाता है। रजनीकांत फिल्म में एक व्यक्ति विशेष की भूमिका में हैं, जिनका सामना एक ऐसे अपराधी से है, जो बहुत ही क्रूर है, महिलाओं के खिलाफ अपराध करता है।

वेट्टियन में अमिताभ बच्चन सत्यदेव नामक व्यक्ति की भूमिका में हैं। रितिका सिंह पुलिस की भूमिका में हैं, तो वहीं मंजू वरियर प्रेमिका थारा का रोल प्ले कर रही हैं। राणा दुग्गुबाती ने नटराज की भूमिका निभाई है।

फहद फासिल ने पैट्रिक नाम के व्यक्ति की अहम भूमिका निभाई है। फिल्म की कहानी अपराज और साजिश की घटना पर आधारित है। पूरी कहानी जानने के लिए आपको अपने नजदीक सिनेमाघरों में जाना पड़ेगा।

फिल्म की कहानी और एक्टिंग

फिल्म में रजनीकांत और अमिताभ बच्चन, राणा, भगत बासिल, मंजू वारियार सहित कई अन्य लोगों ने अभिनय किया है। लाइका द्वारा निर्मित इस फिल्म के लिए अनिरुद्ध ने संगीत तैयार किया है। रजनीकांत और अमिताभ बच्चन फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी सुपर थीम पर आधारित है।

फिल्म का फर्स्ट हाल्फ तो बेहतरीन है ही लेकिन फिल्म का सकेंड हॉल्फ काफी बेहतरीन है। जिसने देखने के बाद दर्शक अपनी सीट पर बैठे रहने के लिए मजबूर हो जाएंगे। फिल्म की कहानी और एक्टिंग काफी ज्यादा जबरदस्त है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित होने वाली है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here