दीपक चौरसिया के बाहर होने को लेकर सोशल मीडिया पर खूब हो रही चर्चा
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Bigg Boss OTT 3: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ इन दिनों खूब खूब तेजी से आगे बढ़ रहा है। वीकेंड के वार में दो मेहमान के आने से रोमांच और बढ़ेगा। शो में एल्विश यादव और फैजल शेख आने वाले हैं जिनके बीच जमकर बवाल होगा। इसका प्रोमों भी जारी किया गया है। इसके अलावा एक और कंटेस्टेंट का सफर भी शो से खत्म हो गया है। वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित के बाद अब दीपक चौरसिया को एलिमिनेट कर दिया गया। इसकी पुष्टि बिग बॉस के फैन पेज ने की है।
क्यों बेघर हुए दीपक चौरसिया?
अनिल कपूर के शो बिग बॉस ओटीटी 3 में एंकर और पत्रकार दीपक चौरसिया की भी एंट्री हुई थी हालांकि वह दर्शकों के बीच कुछ खास प्रभाव नहीं बना पाए। इस हफ्ते अरमान मलिक, अदनान शेख, सना सुल्तान, सना मकबुल, विशाल पांडे, लव कटारिया और दीपक चौरसिया नॉमिनेटेड थे। दीपक को बाकी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट के मुकाबले कम वोटस मिले हैं। जिसके कारण उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया।
फैजल और एल्विश के बीच वार
मेकर्स ने वीकेंड वार शो का एक प्रोमों शेयर किया है जोकि खूब वायरल हो रहा है। प्रोमो में होस्ट अनिल कपूर एल्विश और फैजल का स्वागत करते हुए दोनों से पूछते हैं क्या लगता है आपको अदनान सही खेल रहा है? इसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो जाती है। अब देखना ये कि कौन अपने दोस्त का कितना बचाव कर पाता है?
बिग बॉस ओटीटी 3 से दीपक चौरसिया के पहले चंद्रिका दीक्षित को बाहर कर दिया गया। इन दोनों के अलावा टैरो कार्ड रीडर मुनीषा खटवानी,पौलोमी दास, पायल मलिक और नीरज गोयत का सफर खत्म हो गया है। अब बिग बॉस के घर में लड़ाई सना मकबूल, साई केतन राव, अरमान मलिक, कृतिका मलिक, शिवानी कुमारी, सना सुल्ताना, विशाल पांडे, लव कटारिया और रैपर नैजी के बीच कांटे की चल रही है।