कोलकाता के सॉल्टलेक स्टेडियम में डूरंड कप (durand cup) के फाइनल मुकाबले में बेंगलुरु एफसी (Bengaluru FC ) ने मुंबई सिटी एफसी (Mumbai City FC) को 2-1 से हराकर पहली बार खिताब जीता। मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में फोटोे खिंचवाने के चक्कर में राज्यपाल एल.गणेशन (West Bengal La. Ganesan Iyer) ने बेंगलुरू एफसी कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) को साइड हटाया। सोशल मीडिया पर इसकी कड़ी आलोचना हो रही है। फैंस ने कहा कि एक खिलाड़ी के साथ यह गलत व्यवहार हुआ है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here