Abir Gulaal का म्यूजिक लॉन्च होते ही विरोध के स्वर मुखर!
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Abir Gulaal Music Launch Event: काफी लंबे वक्त के बाद पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान एक बार फिर बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं।
उनकी आने वाली अगली फिल्म अबीर गुलाल 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जिसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर नजर आएंगी।
दुबई में हुआ ग्रैंड म्यूजिक लॉन्च
हाल ही में दुबई के ग्लोबल विलेज में फिल्म अबीर गुलाल का म्यूजिक बड़े धूमधाम से लॉन्च किया गया। इस खास मौके पर मशहूर संगीतकार अमित त्रिवेदी ने अपनी दिलकश प्रस्तुति से समां बांध दिया।
फवाद खान और वाणी कपूर ने एक साथ स्टेज पर फिल्म के रोमांटिक गाने ‘खुदाया इश्क’ पर जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दी।
सबसे खास बात यह रही कि जब फवाद ने ‘कुछ ना कहो’ गाना गाया तो दर्शकों में जोश छा गया और तालियों और सीटियों से माहौल गूंजा उठा।
सोशल मीडिया पर छाया इवेंट का जलवा
अब इस शानदार इवेंट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। ग्लोबल विलेज के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इवेंट की तस्वीरें वीडियो शेयर की गई हैं।
कैप्शन में लिखा हैं—”ग्लोबल विलेज में अबीर गुलाल के सितारों संग एक यादगार शाम… अमित त्रिवेदी, फवाद खान और वाणी कपूर ने मेन स्टेज पर बहुप्रतीक्षित बॉलीवुड फिल्म का संगीत लॉन्च किया।”

विवादों में उलझी फिल्म
वैसे तो अबीर गुलाल को लेकर दर्शकों में बहुत उत्साह है, लेकिन दूसरी ओर यह फिल्म विवादों में भी घिर गई है।
महाराष्ट्र में इस फिल्म के खिलाफ विरोध की लहर देखने को मिल रही है।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता अमेय खोपकर ने इस फिल्म की रिलीज का विरोध करते हुए कहा, “हम महाराष्ट्र में किसी भी पाकिस्तानी कलाकार की फिल्म नहीं चलने देंगे।
निर्माताओं को चुनौती देता हूं कि वे इसे रिलीज करके दिखाएं।”

एक अनोखी प्रेम कहानी
आरती S बागड़ी द्वारा निर्देशित अबीर गुलाल एक प्यारभरी रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें फवाद और वाणी की जोड़ी पहली बार एक साथ रोमांस करते नजर आएगी।
हालांकि, अमित त्रिवेदी का संगीत पहले ही लोगों की जुबान पर चढ़ चुका है, और फिल्म को लेकर दर्शकों देखने को मिल रहा हैं। खैर ये फिल्म कितना चलेगी ये तो रिलीज होने के बाद ही पता चल पाएगा।
यह भी पढ़ें-
- स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती से जानिए बेचैन मन को शांत कैसे करें? How to Calm a Restless Mind?
- Up News: अब सिर्फ “Made in UP” इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलेगी सब्सिडी — राज्य सरकार ने बदला नियम
- used car मार्केट में भूचाल — GST 2.0 के बाद गिरीं सेकंड हैंड कारों की कीमतें
- Kolkata flood में डूब गईं 500 से ज्यादा कारें, 50 करोड़ का नुकसान, लग्जरी से लेकर मिड-सेगमेंट तक सब तबाह
- Tata Sierra की नवंबर में धमाकेदार वापसी, पेट्रोल, डीज़ल और EV तीनों वेरिएंट्स में होगी लांच