ईशान के फैंस को है फिल्म का बेसब्री से इंतजार
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
The Perfect Couple: हॉलीवुड की सीरीज ‘The Perfect Couple’ कल यानी 5 सितंबर को रिलीज हो जाएगी। इसके पहले इसका ट्रेलर जारी किया गया। ये वही फिल्म है जिससे ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) ने हॉलीवुड में एंट्री मारी है। Netflix ने इस सीरीज का ट्रेलर जारी किया है जिसमें Nicole Kidman लीड रोल में हैं। ईशान के फैन्स इस सीरीज को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
फिल्म की कहानी
बात करें फिल्म की कहानी की तो ट्रेलर देखकर लगता है कि इस कहानी में अमेलिया (Amelia) नैनटकेट (Nantucket) में रहने वाले सबसे अमीर फैमिली में से एक में शादी करने जा रही हैं। उसकी होनेवाली सास फेमस राइटर ग्रीर गैरिसन विनबरी (Greer Garrison Winbury) (Nicole Kidman) है जिसने इस शादी को शानदार बनाने की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ी है और इसी के साथ सबकुछ पलट जाता है जब समुद्र के किनारे एक शव मिलता है। जैसे-जैसे रहस्य गहराता जाता है, इसके किरदारों की परतें भी खुलती जाती हैं। कहानी में अचानक हर कोई शक के दायरे में घिर जाता है।
ट्रेलर में दिखे ईशान
इस ट्रेलर में ईशान (Ishaan) की केवल दो झलकियां हैं जो पलक झपकते ही गायब हो गई हैं। हालांकि इसमें उनका कोई डायलॉग नहीं है लेकिन ऐसा लगता है कि ईशान परिवार के किसी सदस्य के दोस्त की भूमिका में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘The Perfect Couple’ में ईशान का किरदार दूल्हे के भाई के बेस्ट फ्रेंड का है। हॉलीवुड के जाने-माने एक्टर Billy Howle सीरीज में दूल्हे के रोल में दिख रहे हैं। यह सीरीज OTT प्लेटफार्म Netflix पर स्ट्रीम होगी।
इस दिन होगी रिलीज
सीरीज की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें कई दिग्गज कलाकार जैसे Nicole Kidman, Dakota Fanning, Eve Hewson, Billy Howle, Jack Reynor, Meghann Fahy, Sam Nivola, Michael Beach, Donna Lynne Champlin, Mia Isaac, Liev Schreiber और Isabelle Adjani दिखाई दे रहे हैं। ‘The Perfect Couple’ का निर्देशन Susanne Bier ने किया है, जो ‘Bird Box’, ‘The Night Manager’ और ‘The Undoing’ जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। ये शो Elin Hilderbrand की इसी नाम की किताब पर आधारित है। कुल 6 एपिसोड की यह सीरीज 5 सितंबर को प्रीमियर होगी। ‘The Perfect Couple’ के अलावा ईशान खट्टर Netflix के दूसरे प्रोजेक्ट ‘The Royals’ में भी नज़र आएंगे।