श्रीगणेशजी के इस प्रातः स्मरण स्तोत्र के पाठ से प्राप्त करें सुख, शांति और सफलता का आशीर्वाद

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

प्रातः स्मरण का विशेष महत्व हिंदू धर्म में माना गया है। श्रीगणेश प्रातः स्मरण स्तोत्र का पाठ करने से भक्तों को विघ्नों से मुक्ति, समृद्धि और सफलता का आशीर्वाद मिलता है। यह स्तोत्र गणेशजी की कृपा प्राप्त करने का सशक्त माध्यम है। इस स्तोत्र में गणेशजी के अनाथों के बन्धु और ज्ञान के नायक रूप की स्तुति की गई है।

(1)

प्रातः स्मरामि गणनाथमनाथबन्धुं

सिन्दूरपूरपरिशोभितगण्डयुग्मम्

उद्दण्डविघ्नपरिखण्डनचण्डदण्ड-

माखण्डलादिसुरनायकवृन्दवन्द्यम्॥ 1॥

जो इन्द्र आदि देवेश्वरोंके समूह से वन्दनीय हैं, अनाथोंके बन्धु हैं, जिनके युगल कपोल सिन्दूरराशिसे अनुरञ्जित हैं, जो उद्दण्ड (प्रबल) विघ्नोंका खण्डन करनेके लिये प्रचण्ड दण्डस्वरूप हैं; उन श्रीगणेशजीका मैं प्रातःकाल स्मरण करता हूं।

(2)

प्रातर्नमामि चतुराननवन्द्यमान-

मिच्छानुकूलमखिलं च वरं ददानम्।

तं तुन्दिलं द्विरसनाधिपयज्ञसूत्रं

पुत्रं विलासचतुरं शिवयोः शिवाय ॥ 2 ॥

जो ब्रह्मा से वन्दनीय हैं, अपने सेवक को उसकी इच्छा के अनुकूल पूर्ण वरदान देने वाले हैं, तुन्दिल हैं, सर्प ही जिनका यज्ञोपवीत है, उन क्रीडाकुशल शिव-पार्वतीके पुत्र (श्रीगणेशजी) को मैं कल्याण-प्राप्ति के लिये प्रातःकाल नमस्कार करता हूं।

(3)

प्रातर्भजाम्यभयदं खलु भक्तशोक-

दावानलं गणविभुं वरकुञ्जरास्यम्।

अज्ञानकाननविनाशनहव्यवाह-

मुत्साहवर्धनमहं सुतमीश्वरस्य ॥ 3 ॥

जो अपने जन को अभय प्रदान करने वाले हैं, भक्तों के शोकरूप वन के लिये दावानल (वनाग्नि) हैं, गणों के नायक हैं, जिनका मुख श्रेष्ठ हाथी के समान है और जो अज्ञानरूप वन को नष्ट करने (जलाने) के लिये अग्नि हैं, उन उत्साह बढ़ाने वाले शिवसुत (श्रीगणेशजी) को में प्रातः काल भजता हूं।

(4)

श्लोकत्रयमिदं पुण्यं सदा साम्राज्यदायकम्।

प्रातरुत्थाय सततं यः पठेत्प्रयतः पुमान्॥

इति श्रीगणेशप्रांतःस्मरणस्तोत्रं सम्पूर्णम् ॥

जो पुरुष प्रातःसमय उठकर संयत चित्त से इन तीनों पवित्र श्लोकों का नित्य पाठ करता है, उसको यह स्तोत्र सर्वदा साम्राज्य प्रदान करता है। इस प्रकार श्रीगणेशप्रातः स्मरणस्तोत्र सम्पूर्ण हुआ ॥

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here