सरकार ने सभी ओटीटी और मीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को दिए निर्देश
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Operation Sindoor: भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए ओटीटी और मीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स को निर्देश दिया है कि वे पाकिस्तान में निर्मित वेब सीरीज, फिल्में और अन्य कंटेंट का प्रसारण तुरंत प्रभाव से बंद करें।
यह फैसला मौजूदा सुरक्षा परिस्थितियों और भारत-विरोधी नैरेटिव को रोकने के उद्देश्य से लिया गया है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, डिज़्नी+ हॉटस्टार, ज़ी5 और अन्य को निर्देश जारी कर दिए हैं कि वे पाकिस्तान में तैयार किसी भी प्रकार के दृश्य-श्रव्य कंटेंट को तत्काल प्रभाव से हटाएं।

सरकार का कहना है कि ऐसे कंटेंट से राष्ट्रीय सुरक्षा, एकता और सामाजिक सद्भाव पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, यह निर्णय उस पृष्ठभूमि में लिया गया है जहां पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ ड्रोन और मिसाइल हमले की नाकाम कोशिश की गई।
क्या है सरकार की चिंता?
- पाकिस्तानी कंटेंट में भारत-विरोधी नैरेटिव को बढ़ावा देने की आशंका
- ऐसे कंटेंट का इस्तेमाल प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए हो सकता है
- कुछ वेब सीरीज और फिल्मों में भारतीय सेना और नीतियों का गलत चित्रण
सरकारी सूत्र बोले:
“देश की सुरक्षा सर्वोपरि है। किसी भी प्रकार का कंटेंट जो भारत की अखंडता और भावना के खिलाफ हो, उसे सहन नहीं किया जाएगा।”
क्या होगा अगला कदम?
सूत्रों का कहना है कि जो भी प्लेटफॉर्म इस आदेश का उल्लंघन करेगा, उस पर आईटी अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है। जिसके तहत वेबसाइट/ऐप को ब्लॉक करने से लेकर आर्थिक दंड तक लगाया जा सकता है।
लेटेस्ट पोस्ट
- पढ़िए 1857 की क्रांति से पहले दिल्ली का इतिहास, कैसे रसोई तक बहतीं थीं नहरें
- स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती ने बताया ईश्वर को कैसे पाएं?
- पढ़ें दिल्ली के 4000 साल पुराने राजनैतिक उतार-चढ़ाव की अनकही गाथा
- IIT Delhi: पेट में जाने वाली माइक्रोरोबोटिक गोली से अब आंत के बैक्टीरिया की होगी सटीक जाँच!
- भारत छोड़ो आंदोलन: अगस्त 1942 में कैसे सुलग उठी दिल्ली, गोलीकांड, कर्फ्यू और आगजनी की अनसुनी कहानी Exclusive Report






