सरकार ने सभी ओटीटी और मीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को दिए निर्देश
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Operation Sindoor: भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए ओटीटी और मीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स को निर्देश दिया है कि वे पाकिस्तान में निर्मित वेब सीरीज, फिल्में और अन्य कंटेंट का प्रसारण तुरंत प्रभाव से बंद करें।
यह फैसला मौजूदा सुरक्षा परिस्थितियों और भारत-विरोधी नैरेटिव को रोकने के उद्देश्य से लिया गया है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, डिज़्नी+ हॉटस्टार, ज़ी5 और अन्य को निर्देश जारी कर दिए हैं कि वे पाकिस्तान में तैयार किसी भी प्रकार के दृश्य-श्रव्य कंटेंट को तत्काल प्रभाव से हटाएं।

सरकार का कहना है कि ऐसे कंटेंट से राष्ट्रीय सुरक्षा, एकता और सामाजिक सद्भाव पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, यह निर्णय उस पृष्ठभूमि में लिया गया है जहां पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ ड्रोन और मिसाइल हमले की नाकाम कोशिश की गई।
क्या है सरकार की चिंता?
- पाकिस्तानी कंटेंट में भारत-विरोधी नैरेटिव को बढ़ावा देने की आशंका
- ऐसे कंटेंट का इस्तेमाल प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए हो सकता है
- कुछ वेब सीरीज और फिल्मों में भारतीय सेना और नीतियों का गलत चित्रण
सरकारी सूत्र बोले:
“देश की सुरक्षा सर्वोपरि है। किसी भी प्रकार का कंटेंट जो भारत की अखंडता और भावना के खिलाफ हो, उसे सहन नहीं किया जाएगा।”
क्या होगा अगला कदम?
सूत्रों का कहना है कि जो भी प्लेटफॉर्म इस आदेश का उल्लंघन करेगा, उस पर आईटी अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है। जिसके तहत वेबसाइट/ऐप को ब्लॉक करने से लेकर आर्थिक दंड तक लगाया जा सकता है।
लेटेस्ट पोस्ट
- Share Market का ‘Secret Formula’: इस Step Up SIP ट्रिक से पक्का डबल हो जाएगा आपका फंड!
- Tata Punch Facelift 2026 Big Reveal: सनरूफ और 360-डिग्री कैमरा के साथ आया नया अवतार, जानें किस वेरिएंट में क्या है खास?
- Mahindra XUV 7XO Launched: ₹13.66 लाख की शुरुआती कीमत और Triple Screen ने मचाया तहलका
- स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती ने साधकों को बताया- इच्छाओं का “त्याग” कैसे करें?
- ध्यान में सिर ढकना क्यों है जरूरी? स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती ने खोले गहरे आध्यात्मिक राज और सेहत के बड़े सूत्र!






