रितिक रोशन के नाम पर चर्चा होने से फैंस में दौड़ी खुशी की लहर

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।  

Mirzapur season 4: मिर्जापुर सीरीज जानी मानी वेब सीरीज में से एक है। इसे दर्शकों के बीच खूब प्यार मिला है और अब कहा जा रहा है कि मेकर्स इस सीरीज को फिल्म के रूप में परिवर्तित करने की तैयारी कर रहे हैं। इतना ही नहीं, चर्चा ये भी है कि इस सीरीज पर बनी फिल्म में लीड रोल के लिए ऋतिक रोशन को लाने की प्लानिंग हो रही है। हालांकि, इन्हें लेकर फिलहाल कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है। सोशल मीडिया पर फैन्स इसे सुनकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।  ये चर्चा तेज हो गई है कि ऋतिक रोशन कालीन भैया के रोल में दिख सकते हैं।

‘मिर्जापुर’ पर फिल्म बनाने को लेकर बोले डायरेक्टर गुरमीत ने कही ये बात

वहीं जब ‘मिर्जापुर’ पर फिल्म बनाने को लेकर सीरीज के डायरेक्टर गुरमीत सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी इसे लेकर कुछ भी ऑफिशियल नहीं है। उन्होंने कहा कि इसमें प्रोड्यूसर और स्टूडियोज भी शामिल हैं और जब उनकी तरफ से ऑफिशियल स्टेटमेंट आएगा तभ सब साफ हो पाएगा। उन्होंने ऋतिक को लीड रोल में लिए जाने वाले मुद्दे पर भी बात करने से इनकार कर दिया।

ये होगी चौथे सीजन की थीम

वहीं उन्होंने सीरीज के चौथे सीजन को लेकर कुछ बातें कही हैं। उन्होंने कहा कि ‘मिर्जापुर’ के अगले सीजन में भी किसी भी हाल में मुन्ना भैया और शरद शुक्ला के किरदार की वापसी नहीं हो सकती है, क्योंकि पिछले सीजन में दोनों की मौत हो चुकी है। उन्होंने इस बातचीत में बताया है कि इस सीरीज के चौथे सीजन के लिए राइटिंग जारी है।

डायरेक्टर ने कहा- हमने हर सीजन में एक थीम रखा और जैसे आखिरी सीजन का थीम था कि एक युवा राजा पागल हो जाए तो वह अपने पतन का कारण बनता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यही चीज अली फजल के किरदार के साथ देखने को मिली। इसी के साथ सीजन 4 के लिए उन्होंने कहा कि पिछले सीजन की तरह इसमें ऐसी ही कोशिश होगी कि एक नया नजरिया दिखाने का प्रयास करें ताकि दर्शक इससे कनेक्ट रहें।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here