10,000 करोड़ की कुल संपत्ति से कपूर-खान और चोपड़ा परिवार भी छूटे पीछे
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
India richest film family: बालीवुड में अभी तक कपूर, खान और चोपड़ा परिवारों को ही सबसे धनी माना जाता रहा है, लेकिन हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट ने ये धारणा तोड़ दी है।
रिपोर्ट के अनुसार टी-सीरीज़ के मालिक भूषण कुमार और उनका परिवार अब भारत का सबसे अमीर फिल्मी परिवार बन चुका है। इस परिवार की कुल अनुमानित संपत्ति अब ₹10,000 करोड़ के आसपास हो चुकी है।
गुलशन कुमार से शुरू हुई कहानी
टी-सीरीज़ की नींव गुलशन कुमार ने रखी थी, जिन्होंने दिल्ली की दरियागंज की गलियों से लेकर मुंबई में म्यूज़िक साम्राज्य स्थापना तक का सफर तय किया। 1997 में उनके निधन के बाद बेटे भूषण कुमार ने कंपनी की बागडोर संभाली और आज वह न सिर्फ देश के, बल्कि दुनिया के सबसे बड़े म्यूज़िक लेबल्स में से एक बन चुके हैं।
परिवार में कौन-कौन?
भूषण कुमार – टी-सीरीज़ के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर
कृष्ण कुमार – भूषण कुमार के चाचा और सह-मालिक
तुलसी कुमार – प्लेबैक सिंगर, नेट वर्थ ₹250 करोड़
खुशाली कुमार – एक्ट्रेस व फैशन डिजाइनर, नेट वर्थ ₹100 करोड़
दिव्या खोसला कुमार – भूषण कुमार की पत्नी, अभिनेत्री और निर्देशक

क्यों खास है कुमार परिवार?
टी-सीरीज़ का यूट्यूब चैनल दुनिया में सबसे ज़्यादा सब्सक्राइबर वाला चैनल है।
म्यूज़िक प्रोडक्शन के साथ-साथ फिल्म निर्माण में भी बड़ा नाम।
डिजिटल युग में सबसे सफल फिल्म कंपनियों में से एक।
किन परिवारों को पछाड़ा?
परिवार का नाम अनुमानित संपत्ति
कुमार (टी-सीरीज़) ₹10,000 करोड़
चोपड़ा परिवार ₹8,000 करोड़
शाहरुख खान परिवार ₹7,800 करोड़
कपूर परिवार ₹2,000 करोड़
कोनिडेला (तेलुगू सिनेमा) ₹4,000 करोड़
गुलशन कुमार के संघर्ष और समर्पण से शुरू हुआ यह सफर आज भारत के सबसे समृद्ध फिल्म परिवार तक पहुँच चुका है। संगीत से फिल्मों और डिजिटल कंटेंट तक, कुमार परिवार ने बॉलीवुड में एक नई मिसाल कायम की है।
Q&A Section
Q-भारत का सबसे अमीर फिल्म परिवार कौन है?
A-टी-सीरीज़ के मालिक भूषण कुमार का परिवार वर्तमान में ₹10,000 करोड़ की कुल संपत्ति के साथ भारत का सबसे अमीर फिल्मी परिवार है।
Q-भूषण कुमार कौन हैं?
A-भूषण कुमार टी-सीरीज़ के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। वह स्व. गुलशन कुमार के बेटे हैं और संगीत और फिल्म प्रोडक्शन में अग्रणी हैं।
Q-टी-सीरीज़ की संपत्ति कितनी है?
A-हुरुन इंडिया के अनुसार, टी-सीरीज़ परिवार की कुल संपत्ति लगभग ₹10,000 करोड़ है।
Q-क्या कुमार परिवार ने कपूर और खान परिवार को पीछे छोड़ दिया है?
A-हाँ, संपत्ति के मामले में कुमार परिवार ने कपूर, खान और चोपड़ा परिवार को पीछे छोड़ दिया है।
Q-टी-सीरीज़ के यूट्यूब चैनल की क्या खासियत है?
A-टी-सीरीज़ का यूट्यूब चैनल दुनिया में सबसे ज़्यादा सब्सक्राइब किया गया चैनल है, जो इसके डिजिटल प्रभुत्व को दर्शाता है।
- Baazigar movie के 32 साल: शाहरुख खान की एंग्री यंग मैन इमेज से लेकर दीपक तिजोरी के साथ हुए ‘धोखे’ तक, अनसुनी कहानी!
- Delhi red fort blast एक्सक्लूसिव: जम्मू कश्मीर पुलिस के दावे सुनकर उड़ जाएंगे होश, 3000 किलो विस्फोटक का असली टारगेट क्या था?
- New Hyundai venue HX 8 फर्स्ट ड्राइव रिव्यू: क्या यह कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की नई बादशाह है?
- स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती ने बताया, भूत-प्रेत होते हैं या नहीं?
- Winter bike riding tips: आपकी बाइक की चेन को जाम करने वाला ‘ब्लैक विंटर गम’ क्या है? जान लेंगे तो सर्दियों में होगी सहुलियत






