डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की निहारिका बनी प्रेरणा का स्रोत

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

save environment: उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश मे जिस प्रकार से वृक्ष लगाने के लिए, सभी को जागरुक कर रहे हैं, और स्वयं भी जाएदा से जाएदा पेड़ लगा रहे है ताकि उत्तर प्रदेश हरियाली युक्त प्रदेश हो।  

देखा जा रहा है हर तरफ पेड़ पौधे व वृक्ष लगाने का कार्य, बहुत तेजी से चल रहा है। हर मंडल, जिले, ग्राम, तहसील, पेड़ पौधे वृक्ष लगाने के लिए प्रोत्साहन किया जा रहा है। लाखो वृक्ष लगाए जा रहे हैं जिसको लेकर नारा भी है पेड़ लगाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ। अगर देश को रोग मुक्त, करना है तो देश में हरियाली के लिए ज्यादा ज्यादा पेड़ लगाना होगा।

डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की सरकारी कर्मचारी, सीनियर लिपिक (निहारिका श्रीवास्तव) का पेड़ पौधों के प्रति प्रेम अद्भूत है। अपने विभाग मे अपने अगल बगल जहा पर वो बैठ कर काम करती है सुन्दर सुन्दर पेड़ पौधे लगा रखा है।

निहारिका श्रीवास्तव ने बताया की हमारे देश के प्राधन मंत्री जी नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक सपना देखा है की भारत हरियाली से भरपूर हो व भारत रोग मुक्त हो,, भारत ही नहीं पूरी दुनिया पूरी पृथ्वी अगर रोग मुक्त करना है तो अपने अगल-बगल हरियाली पेड़ पौधे लगाना जरूरी है,

निहारिका श्रीवास्तव ने बताया की हमारी विश्वविद्यालय की कुलपति महोदया डॉक्टर प्रतिभा गोयल जी हम लोगो को प्रेरणा देती है कि हमें अपने विश्वविद्यालय को हरा भरा व रोग मुक्त रखना है उन्होंने सभी से अपील किया है कि आप लोग अपने आसपास अपने घरों में एक वृक्ष जरुर लगे, भारत के प्रधानमंत्री जी व उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री जी का जो सपना है की हमारा भारत दुनिया का सबसे खूबसूरत देश हो इसके लिए हम सभी को एक वृक्ष जरुर लगाना चाहिए साथ साथ

विश्वविद्यालय के कुलसचिव महोदय डॉ अंजनी कुमार मिश्र ने भी स्वच्छता,, हरियाली व पेड़ पौधे  लगाने को लेकर सबसे अपील करते हैं साथ-साथ अपने कार्यों को भी स्वच्छ वा सुंदरता से करने के लिए हमेशा जागरूक रहना चाहिए

विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव महोदय मोहम्मद साहिल  बहुत ख़ुश होते हुवे कहा की हरियाली हमारे जीवन को सुन्दर व स्वच्छ वातावरण प्रदान करती है निहारिका श्रीवास्तव के इस कार्य की मैं प्रशंसा करते हुए सभी से अपील करूंगा की एक वृक्ष जरुर लगाएं।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here