19 अगस्त को बड़ी संख्या में खुलेंगे आईपीओ, इनमें शामिल है ओरिएंट टेक्नोलॉजीज

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

IPO News: शेयर बाजार में आईपीओ के जरिए दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए एक गुड न्यूज है। इस सप्ताह एक दो नहीं बल्कि सात कंपनियों के आईपीओ खुलने जा रहे हैं। आइए आपको एक एक कर इनके बारे में बताते हैं:

1- Interarch Building Products IPO

मेनबोर्ड का यह आईपीओ सोमवार यानी 19 अगस्त को रक्षाबंधन को खुलेगा। यानी कंपनी के आईपीओ पर निवेशक 21 अगस्त तक दांव लगा सकते हैं। अगर इसके साइज की बात करें तो आईपीओ का साइज 600.29 करोड़ रुपये का है। कंपनी 0.22 करोड़ रुपये का फ्रेश शेयर जारी करेगी। प्रति शेयर प्राइस 850 रुपये से 900 रुपये है। इसका जीएमपी 325 रुपये का है।

2- Forcas Studio NSE SME

इसका साइज 37.44 करोड़ रुपये का है। 46.8 लाख फ्रेश शेयर कंपनी जारी करेगी। 19 अगस्त से 21 अगस्त तक आईपीओ खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 77 रुपये से 80 रुपये प्रति शेयर है। यहां आपको बताना चाहेंगे कि आईपीओ का जीएमपी 80 रुपये का है।

3- Brace Port Logistics NSE SME

यह आईपीओ 19 अगस्त से 21 अगस्त तक खुला रहेगा, जिसके माध्यम से कंपनी 24.41 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखती है। आईपीओ का प्राइस बैंड 76 रुपये से 80 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, और इसका जीएमपी 90 रुपये प्रति शेयर है।

4- Orient Technologies IPO

यह आईपीओ 214 करोड़ रुपये का है, जिसमें कंपनी ने प्रति शेयर 195 रुपये से 206 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। यह आईपीओ 21 अगस्त को निवेशकों के लिए खुलेगा और 23 अगस्त तक इसमें निवेश करने का अवसर रहेगा।

5- Ideal Technoplast Industries NSE SME

यह आईपीओ 21 अगस्त से 23 अगस्त तक खुला रहेगा, जिसमें कंपनी ने प्रति शेयर 121 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। निवेशकों के लिए 1000 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है। आईपीओ का कुल साइज 16.03 करोड़ रुपये का है।

6- QVC Exports NSE SME

यह आईपीओ 21 अगस्त से 23 अगस्त तक खुला रहेगा, जिसमें कंपनी 20.50 लाख शेयर जारी करेगी। आईपीओ का कुल साइज 24.07 करोड़ रुपये का है और प्रति शेयर 86 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है। इसके अलावा, आईपीओ का जीएमपी 20 रुपये प्रति शेयर है।

7- Resourceful Automobile IPO

यह आईपीओ 22 अगस्त से 24 अगस्त तक खुला रहेगा, जिसमें कंपनी 10.25 लाख शेयर जारी करेगी। आईपीओ का कुल साइज 11.99 करोड़ रुपये का है और प्रति शेयर का प्राइस बैंड 117 रुपये तय किया गया है। इसके अलावा, इस आईपीओ का जीएमपी 20 रुपये प्रति शेयर है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here