हाइलाइट्स

  • एबीवीपी ने जेएनयू प्रशासन को पत्र लिखकर डेंगू के मामलों पर चिंता जताई
  • परिसर में सफाई की खराब व्यवस्था, छात्रावास में पानी जमा होने से छात्र परेशान
  • पूरे परिसर में फॉगिंग कराने और साफ-सफाई कराने की मांग की गई

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (jawaharlal nehru university) में इन दिनों छात्र खौफ के साये में जी रहे हैं। विगत 10 दिनों में डेंगू के 50 मामले सामने आ चुके हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जेएनयू प्रशासन को पत्र लिखकर गंभीर होती परिस्थिति की तरफ इशारा जताया है। एबीवीपी ने लिखा है कि छात्र बीमार हो रहे हैं। डेंंगू के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। इन्हें रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने की जरूरत है।

एबीवीपी जेएनयू इकाई के अध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि डेंगू के मामले सामने आने से छात्र परेशान है। छात्र शारीरिक रूप से तो परेशानी झेल ही रहे हैं मानसिक स्थिति पर भी असर पड़ रहा है। परिसर में सफाई की उचित व्यवस्था नहीं हैं। हॉस्टल परिसर में गंदगी व्याप्त है। बॉलकनी में पानी जमा है। कई छात्रावासोंं में छत का प्लॉस्टर गिर रहा है।

तत्काल फॉगिंग होनी चाहिए

एबीवीपी जेएनयू इकाई के सेक्रेटरी उमेश चंद्र अजमीरा कहते हैं कि हमनेे जेेएनयू प्रशासन को लिखे पत्र में पूरे परिसर में खासकर छात्रावासों में फॉगिंग कराने की मांग की है। छात्रों के इलाज की व्यवस्था दुरूस्त होनी चाहिए।

CUET (UG) एडमिशन में हेतु एबीवीपी दिल्ली ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

एडमिशन प्रक्रिया की पहली पारी जारी, दूसरी शुरू होने पर हेल्प भी लगाएगी एबीवीपी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने CUET अंडरग्रेजुएट एडमिशन प्रारंभ होने के साथ ही नवीन एडमिशन ले रहे छात्रों की सहायता हेतु अपने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। छात्र एडमिशन प्रक्रिया में किसी भी समस्या या सहायता होने पर इन नंबरों पर कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकते। वैसे तो प्रति वर्ष ही एबीवीपी UG एडमिशन के समय हेल्प लाइन नंबर जारी करना और हेल्प डेस्क लगाने जैसे कार्य करती है लेकिन इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi university) में पहली बार 12वीं की कट-ऑफ के बजाए CUET के मध्यम से एडमिशन होने की वजह से थोड़ा नयापन है, अतः इस बार एबीवीपी ने छात्रों की सहायता के लिए अधिक पुख्ता इंतजाम की तैयारी की है।

आपको बताते चले कि UG एडमिशन का प्रथम फेस शुरू हो चुका है, जिसमे छात्रों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है। द्वितीय फेस 26 सितंबर से चालू होकर 10 अक्टूबर तक चलेगा। इसी बीच प्रथम फेस भी दूसरी फेस के साथ ही साथ जारी रहेगी। दूसरी फेस में छात्र अपनी वरीयता के आधार पर कोर्स प्रोग्राम और कॉलेज का चयन कर सकेंगे।

इसके अलावा 26 सितंबर से दूसरी फेस के शुरू होते ही, एबीवीपी ने छात्रों की मदद करने और उनकी एडमिशन संबंधित समस्याएं दूर करने हेतु हेल्प डेस्क लगाने का भी इंतजाम किया है। पहली बार नई तरह से परीक्षाएं होने से छात्र और एबीवीपी के कार्य करता दोनो ही उत्साहित है।

एबीवीपी के प्रदेश मंत्री और डूसू अध्यक्ष अक्षित दहिया ने बताया, ” इसबार पहली बार CUET के मध्यम से एडमिशन होने ने, प्रवेश प्रक्रिया में थोड़ा नयापन है, जिसके चलते छात्रों को जानकारी न होनी की वजह से समस्याएं भी आ सकती है, लेकिन छात्रों ऐसे में घबराने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है, वह हमारे दिए गए हेल्प लाइन नंबरों पर कॉल करके आवश्यक सहायता प्राप्त कर सकते। इस नई प्रक्रिया को के चलते, हमारे कार्यकर्ता छात्रों की मदद करने हेतु पिछले वर्ष से अधिक उत्साहित है। हम दूसरी फेस के शुरू होने के साथ ही विभिन्न कॉलेजों में हेल्प डेस्क लगाने की भी व्यवस्था कर रहे हैं।”

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here