फिल्म ‘मुसाफिर‘ की शूटिंग के दौरान किशोर कुमार ने निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी को दिया चौंकाने वाला सरप्राइज
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
किशोर कुमार का नाम सुनते ही उनका अनोखा अंदाज और शरारतों से भरी मुस्कान आंखों के सामने बरबस आ जाती है। अपनी मस्तीभरी हरकतों के चलते वह फिल्म जगत में एक ऐसा किरदार माने जाते थे, जिनके बिना सिनेमा के किस्से अधूरे हैं। उन्होंने एक बार फिल्म मुसाफिर की शूटिंग के दौरान मशहूर निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी के साथ ऐसी हरकत की कि वह दंग रह गए। आइए जानते हैं इस अनोखे वाकये के बारे में, जिसे सुनकर आज भी लोग मुस्कुराए बिना नहीं रह पाते।
किशोर कुमार के साथ काम करना किसी एडवेंचर से कम नहीं था। अपने दौर के इस बेहतरीन गायक और अभिनेता ने न केवल अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीता बल्कि अपने चुलबुले स्वभाव और शरारतों से भी लोगों को खूब हंसाया। बॉलीवुड में कई कलाकारों ने उनके साथ काम करने के दौरान उनके मजाकिया रवैये का सामना किया।
मुसाफिर फिल्म की शूटिंग
बात उस समय की है जब ऋषिकेश मुखर्जी अपनी फिल्म मुसाफिर की शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म में किशोर कुमार मुख्य भूमिका निभा रहे थे। शूटिंग की तारीख तय थी, और सभी इंतजाम किए जा चुके थे। सेट पर लाइट्स, कैमरा, और अन्य विभाग तैयार थे, सिर्फ किशोर कुमार के आने का इंतजार हो रहा था।
शूटिंग से गायब किशोर कुमार
शूटिंग का समय बीतने के बाद भी किशोर कुमार का कोई अता-पता नहीं था। एक घंटा बीता, फिर दूसरा, और फिर चार से पांच घंटे गुजर गए। उस समय न तो मोबाइल का जमाना था और न ही इतनी आसानी से संपर्क साधा जा सकता था। ऋषिकेश मुखर्जी को किशोर कुमार की आदतों का अंदाजा था, फिर भी वह असमंजस में पड़ गए। आखिरकार उन्होंने खुद किशोर कुमार के घर जाने का फैसला किया।
घर पहुंचे ऋषिकेश मुखर्जी
जब ऋषिकेश मुखर्जी उनके घर पहुंचे तो उन्होंने नौकर से किशोर कुमार के बारे में पूछा। नौकर ने सिर हिलाकर ऋषिकेश दा को इशारे में अंदर जाने को कहा। ऋषिकेश मुखर्जी ने जैसे ही दरवाजा खोला, उन्हें अंदर से जोर-जोर की आवाजें सुनाई दीं। किशोर कुमार चिल्ला रहे थे, “अरे दादा! अंदर आइए, जरूर कुछ नया देखने को मिलेगा।” ऋषिकेश मुखर्जी जैसे ही कमरे में पहुंचे, उनकी आंखें खुली की खुली रह गईं।
किशोर कुमार ने सिर मुंडवाया
कमरे में किशोर कुमार सिर मुंडवाए बैठे थे! यह देखकर ऋषिकेश दा हतप्रभ रह गए। किशोर कुमार ने मजाकिया अंदाज में कहा, “अब तो शूटिंग नहीं हो सकती दादा! मेरे सिर पर बाल नहीं हैं। जब बाल वापस आएंगे, तभी शूटिंग होगी।” वह जानते थे कि बाल बढ़ने में कम से कम छह से आठ महीने लगेंगे, इस तरह फिल्म की शूटिंग टल जाएगी।
तैयार करवाया गया विग
लेकिन ऋषिकेश मुखर्जी भी कम नहीं थे। उन्होंने तुरंत अपनी मेकअप टीम को बुलाया और किशोर कुमार के सिर का नाप लेकर उनके लिए एक विग तैयार करवा दी। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “अब तेरे बहाने खत्म हो गए, शूटिंग कल से शुरू होगी।” किशोर कुमार के सारे पैंतरे धरे के धरे रह गए।
फिल्म मुसाफिर की शूटिंग बड़े मजे और शरारतों के बीच पूरी हुई। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान किशोर कुमार और ऋषिकेश मुखर्जी के बीच जो हंसी-मजाक और नोकझोंक हुई, वह भारतीय सिनेमा में एक अनमोल किस्सा बन गया।
ये भी जानिए
1. किशोर कुमार की शरारतें
– किशोर कुमार की शरारतों का दायरा सिर्फ शूटिंग सेट तक सीमित नहीं था। वह अक्सर रिकॉर्डिंग स्टूडियो में भी लोगों को परेशान करने के लिए अनोखे पैंतरे आजमाते थे। कभी बिना फीस के गाना गाने से मना कर देना, तो कभी गायब हो जाना, उनकी रोजमर्रा की आदतों में शामिल था।
2. ऋषिकेश मुखर्जी का सटीक जवाब
– ऋषिकेश मुखर्जी जानते थे कि किशोर कुमार उनकी फिल्म मुसाफिर की शूटिंग से बचने की तरकीबें ढूंढेंगे। इसलिए उन्होंने पहले ही मेकअप टीम से कह रखा था कि किशोर के सिर का नाप लेकर एक बिग तैयार रखी जाए। इस तरह से उनकी यह तैयारी किशोर कुमार की शरारत पर भारी पड़ी।
3. फिल्म ‘मुसाफिर‘ का शूटिंग अनुभव
– फिल्म मुसाफिर की शूटिंग में किशोर कुमार के अनोखे अंदाज और ऋषिकेश मुखर्जी के धैर्य ने फिल्म के अनुभव को खास बना दिया। इस दौरान हुई हंसी-मजाक और आपसी नोकझोंक ने फिल्म के निर्माण को और भी मजेदार बना दिया।
4. बॉलीवुड के अनोखे किस्से
– बॉलीवुड में किशोर कुमार की शरारतें और ऋषिकेश मुखर्जी की समझदारी आज भी फिल्मी जगत में एक दिलचस्प किस्से के रूप में याद किए जाते हैं। इस घटना ने यह साबित किया कि सच्चा टैलेंट शरारतों के बीच भी अपना काम बखूबी कर सकता है।
सम्बंधित तथ्य:
– मुसाफिर फिल्म का निर्देशन ऋषिकेश मुखर्जी ने 1957 में किया था।
– इस फिल्म में किशोर कुमार के साथ सुचित्रा सेन और दिलीप कुमार भी नजर आए थे।
– किशोर कुमार अपनी अलग मिजाज और मस्ती के लिए पूरे बॉलीवुड में प्रसिद्ध थे।