Kolkata flood
Kolkata flood

प्री-पूजा बारिश ने शहर को रोक दिया, लग्जरी कारों के शोरूम और वर्कशॉप तक पानी में डूबे

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Kolkata flood: कोलकाता में आई हालिया बारिश ने शहर को ठप कर दिया। प्री-पूजा सीज़न में हुई इस तबाही ने न सिर्फ आम लोगों को बल्कि कार ओनर्स को भी झटका दिया है। करीब 500 से ज़्यादा कारें पूरी तरह पानी में डूबकर टोटल लॉस हो चुकी हैं। अंदाज़ा है कि नुकसान की राशि ₹50 करोड़ से ज़्यादा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो दिखा रहे हैं कि शहर के कई पॉश इलाकों में कारें तक तैर रही थीं।

बाढ़ ने शहर की रफ्तार थाम दी

कोलकाता की सड़कों पर दो दिन तक लगातार बारिश ने पूरा ट्रैफिक सिस्टम बिगाड़ दिया। सॉल्टलेक, भवानीपुर, टॉलीगंज, बालीगंज जैसे इलाकों में पानी का स्तर इतना बढ़ गया कि ग्राउंड फ्लोर पार्किंग में खड़ी गाड़ियां पूरी तरह डूब गईं। कई जगहों पर तो लोग अपनी कारों तक पहुंच नहीं पाए।

लग्जरी कारें भी नहीं बचीं

पानी में डूबी गाड़ियों में Mercedes, BMW, Audi जैसी लग्जरी गाड़ियां भी हैं। वहीं Hyundai, Tata, Maruti और Honda जैसी कंपनियों की हज़ारों मिड-रेंज कारें भी प्रभावित हुई हैं।
वर्कशॉप मालिकों के मुताबिक – “इंजन, ECU और वायरिंग सिस्टम पूरी तरह डूब जाने से अब इन गाड़ियों को रिपेयर करना लगभग असंभव है।”

इंश्योरेंस कंपनियों पर दावों की बाढ़

कार मालिकों ने क्लेम के लिए इंश्योरेंस कंपनियों का रुख किया है।
इंश्योरेंस सेक्टर के विशेषज्ञों के मुताबिक, एक ही हफ्ते में क्लेम की संख्या 10 गुना बढ़ गई है।
कई कंपनियों ने कागज़ी औपचारिकताएं आसान की हैं ताकि लोग तेज़ी से क्लेम कर सकें।

ऑटो सर्विस सेंटर्स पर दबाव

कोलकाता के वर्कशॉप्स में रिपेयरिंग स्लॉट्स पूरी तरह बुक हैं।
टेक्नीशियन कह रहे हैं – “इतनी बड़ी संख्या में कारें एक साथ डैमेज हुई हैं कि हर सर्विस सेंटर पर बंपर-टू-बंपर रिपेयर का वेटिंग बढ़ गया है।”
कई जगह तो सर्विस सेंटर खुद भी बाढ़ में डूबे, जिससे दिक्कत और बढ़ी।

सोशल और इकोनॉमिक असर

कोलकाता जैसे बड़े शहर में इतनी बड़ी संख्या में कारों के नष्ट होने का असर केवल इंश्योरेंस तक सीमित नहीं रहेगा। सेकेंड हैंड कार मार्केट, ट्रैवल एजेंसियां, डिलीवरी सेक्टर्स — सब प्रभावित होंगे।
फेस्टिव सीज़न में कार शोरूम्स को भी नुकसान झेलना पड़ा क्योंकि कई नई कारें डिलीवरी से पहले ही पानी में डूब गईं।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here