परीक्षाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने के मकसद से शुरू हुआ कार्यक्रम

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई परीक्षा पे चर्चा (Pariksha pe Charcha) अब एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन का शक्ल अख्तियार कर चुकी है। इस आयोजन से जुड़ने के लिए देशभर के छात्रों में गजब का क्रेज दिख रहा है। यह हम नहीं आंकड़ें भी इसकी पुष्टि कर रहे हैं। Pariksha pe Charcha (PPC) के 8वें संस्करण ने भारत और विदेशों के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से 2.79 करोड़ से अधिक पंजीकरण के साथ एक अभूतपूर्व उपलब्धि अर्जित की है।

पीपीसी 2025 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण माईगोवडॉटइन पर 14 दिसंबर 2024 से प्रारंभ हुआ और 14 जनवरी 2025 तक जारी रहेगा। कार्यक्रम की अपार लोकप्रियता छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को संबोधित करने और परीक्षाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को प्रोत्साहन देने में इसकी सफलता को प्रदर्शित करती है।

शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाला यह इंटरैक्टिव कार्यक्रम शिक्षा का एक बहुप्रतीक्षित उत्सव बन गया है। वर्ष 2024 में पीपीसी का 7वां संस्करण भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में टाउन हॉल प्रारूप में आयोजित किया गया और इस कार्यक्रम को व्यापक प्रशंसा मिली।

पीपीसी की भावना के अनुरूप, 12 जनवरी 2025 (राष्ट्रीय युवा दिवस) से 23 जनवरी 2025 (नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती) तक स्कूल स्तर पर कई आकर्षक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इन गतिविधियों का उद्देश्य छात्रों के समग्र विकास को प्रोत्साहन देना और परीक्षाओं को उत्सव के रूप में मनाने के लिए प्रेरित करना है। इन गतिविधियों में सम्मिलित हैं:

• स्वदेशी खेल प्रतियोगिताएं

• मैराथन दौड़

• मीम प्रतियोगिताएं

• नुक्कड नाटक

• योग और ध्यान सत्र

• पोस्टर प्रतियोगिता

• प्रेरणादायक फिल्मों का प्रदर्शन

• मानसिक स्वास्थ्य कार्यशालाएं और परामर्श सत्र

• कविता/गीत/प्रदर्शन

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here