पूजा दीदी और जीतू भैया बल्कि कोटा फैक्ट्री 3 के क्लाइमैक्स में रही इस एक्टर की भूमिका, ‘एफ.आई.आर.’ से है खास जुड़ाव
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Kota Factory: कोटा में नीट, जेईई और आईआईटी के लिए तैयारी कर रहे छात्रों के स्ट्रगल पर बनी सीरीज कोटा फैक्ट्री इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। पहले दो सीजनों में जबरदस्त सफालता मिलने के बाद अब तीसरा सीजन 20 जून को नेटफ्लिक्स में स्ट्रीम हो गया है। इस बार विद्यार्थियों के साथ – साथ शिक्षकों की समस्या भी दिखाया गया है।
कोटा फैक्ट्री 3 में जीतू भैया के साथ-साथ पूजा दीदी भी देखने को मिली। इसके अलावा इसमें कई अन्य बड़े एक्टर ने भी अपनी कलाकारी दिखाई हैं जिन्हें शायद आपने गौर नहीं किया होगा।
कोटा फैक्ट्री सीरीज के तीसरे सीजन में जीतू भैया का रोल जितेंद्र कुमार और पूजा दीदी का किरदार एक्ट्रेस तिलोत्मा शोम ने निभाया है। इन दोनों के अलावा एक अभिनेता की इंट्री के सीरीज के क्लाइमैक्स में होती है। जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
यदि आपने सीरीज को देखा होगा तो तीसरे सीजन के अंतिम एपिसोड में वैभव गलत सेंटर में पहुंच जाता है, तो उसे एक शख्स जो स्कूटर में सवार था मदद करने के लिए आगे आता है। उस स्कूटर वाले अंकल का रोल निभाने वाले एक्टर का नाम गोपी भल्ला है।
जी हां वही ‘एफ.आई.आर.’ में गोपीनाथ गंडोतरा यानी गोपी का किरदार निभाने वाले गोपी भल्ला। गोपीनाथ, वैभव को अपने स्कूटर में बैठाकर गली मुहल्ला से लेजाकर इग्जाम सेंटर पहुंचा देते हैं। जिसके बाद जीतू भैया और पूजा दीदी दोनों खुश होते हैं। हालांकि वैभव पास नहीं होता और एक बार फिर एमर्स में प्रवेश लेता है। जीतू भैया इंस्टिट्यूट और कोटा छोड़कर जयपुर चले जाते हैं। अब देखना होगा कि कोटा फैक्ट्री के अगले सीजन में क्या होगा?