Mirzapur Season 3: मिर्जीपुर 3 का ट्रेलर आते ही लोगों ने उसकी चर्चा शुरू कर दी है। यूट्यूब पर भी मिर्जापुर 3 (Mirzapur Season 3) ने गर्दा मचा रखा है। गुड्डू पंडित का भौकाल और पूर्वांचल पर कब्जे की लड़ाई लोगों को खूब पसंद आ रही है। अब इस जंग में जीत किसकी होगी ये तो 5 जुलाई को ही पता चलेगा।
प्राइम वीडिया की मिर्जापुर वेब सीरीज ने अपने पिछले दोनों सीजन में जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। अब तीसरे पार्ट में रोमांच और भी बढ़ गया है। हर किरदार की अपनी अलग कहानी है लेकिन, ज्यादातर किरदार मारधाड़ में ही यकीन करते हैं। वहीं एक ऐसा भी शख्स है जो प्यार की भाषा बोलता है और जंग भी प्यार से जीतना चाहता है। अब देखना ये है कि क्या वो प्यार से इस लड़ाई को जीत सकेगा?
कौन है वो शख्स
इसी शख्स से अमेजॉन प्राइम वीडियो ने मिलवाया है। कैरेक्टर कोई और नहीं बल्कि रॉबिन है। इस सीरीज में रॉबिन का किरदार प्रियांशु पेन्यूली ने निभाया है। प्राइम वीडियो ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- गद्दी की लड़ाई में तो सब लगे हैं पर रॉबिन की लड़ाई दिल जीतने की है और दिल की लड़ाई भी कभी आसान नहीं होती। मगर हम आगे बढ़ते रहेंगे, मुस्कुराएंगे और कहेंगे ‘यह भी ठीक है’।”
क्या बोले रॉबिन
रॉबिन कहता है ये है मिर्जापुर, यहां तो सब अपना दबदबा हिंसा से बनाते हैं, पर हम उस टाइप के आदमी नहीं हैं, जो चीज प्यार मोहब्बत और थोड़ी नफरत से की जा सकती है, उसमें हिंसा की क्या जरूरत है? हम दिलदार आदमी हैं, पेशे से जरूर इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं पर मकसद दिल जीतना ही है! खुद पर इतना भरोसा है कि दिल भी उन्हीं से लगाया जिनके भाई मिर्जापुर के ‘हिंसा के राजा’ हैं। पर वो कहते हैं ना प्यार देख-परख कर नहीं किया जाता तो ये भी ठीक है! अब सवाल है अस्तित्व का, उस ज़मीन पर ज़्यादा जोखिम होगा, शडयंत्र अंगिनात बिछेंगे और हिंसा चरम पर होगी। हमारी मम्मी सीक्रेट एजेंट थी, तो सिखाई थी सर्वाइवल कैसे किया जाता है। गुड्डू तो निकल गए हैं बदला लेने के बिना परिवार की खातिर, अब हमें ही रखना होगा सेफ डिम्पी और उनके परिवार को। देखते हैं किसकी होगी जीत, बुद्धि या बाल की! इंतजार कीजिए….
Best dialogues from Mirzapur season 1&2, मिर्जापुर वेबसीरीज के सीजन 1 और 2 के कुछ दमदार डॉयलॉग,
सीजन 1:
- Guddu Pandit: “अरे, पढ़ाई-लिखाई में ध्यान लगाओ, IAS-YAS बनो।”
- Kaleen Bhaiya: “बंदूक की मदद से डर नहीं बढ़ाना है, डर की मदद से बंदूकें।”
- Munna Tripathi: “हम हैं हिंदी फिल्म के हीरो, हमें कोई नहीं मार सकता, हम अमर हैं।”
- Golu Gupta: “मिर्जापुर में भाई लोग अपना हिसाब खुद करते हैं, किसी बात का खतरा नहीं है।”
- Bauji: “जीत की गारंटी तभी है जब जीत और हार दोनों तुम्हारे कंट्रोल में हों।”
सीजन 2:
- Guddu Pandit: “मिर्जापुर में सिर्फ़ दो ही रास्ते हैं, या तो राज करना है या मरना है।”
- Kaleen Bhaiya: “बेटा, हम ये दुनिया सिर्फ़ दो रंगों में देखते हैं, काला और सफेद। कोई ग्रे एरिया नहीं होता है।”
- Munna Tripathi: “जो हमसे दोस्ती करेगा वो हमारी जान से भी ज्यादा प्यारा होगा, और जो दुश्मनी करेगा वो कुत्ते से भी नीचा हो जाएगा।”
- Golu Gupta: “मिर्जापुर में रानी होने के लिए सिर्फ़ एक ही ताकत चाहिए, और वो है अपने पति का प्यार।”
- Bauji: “ये दुनिया एक खेल है, और इस खेल में जीतना चाहते हैं, हारना भी पड़ता है।