मिर्जापुर में तीन महिला अभिनेत्रियों ने की है दमदार एक्टिंग

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Mirzapur 3: ‘मिर्जापुर 3’ के पहले सीजन से ही महिलाओं की भूमिका अहम रही है। चाहे फिर वो गोलू या सीएम की रोल वाली माधुरी जो कि मुन्ना भैया की भाभी हो। इन दोनों के अलावा भी कई अन्य महिलाओं ने भी खूब वाहवाही लूटी थी।

पहले, दूसरे सीजन में कालीन भैया की पत्नी ने बीना भाभी ने जिस तरह से सुर्खियां बटोरी थी वैसे ही इस तीसरे सीजन में त्यागी की पत्नी सलोनी ने बटोरी है। सलोनी के रोल नेहा सरगम ने निभाया है, जिनकी इस वक्त खूब चर्चा हो रही है। वो हर किसी की फेवरेट ‘भाभी’ बन चुकी हैं।

हाल में वेब सीरीज ‘मिर्जापुर सीजन 3’ प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। इस बार गुड्डू भैया, कालीन भैया और विजय वर्मा उर्फ त्यागी छाए हुए हैं। त्यागी की बीवी सलोनी भी खूब लूट वाहवाही लूट रही हैं। सलोनी का रोल

कौन है ये सलोनी भाभी?

जिस सलोनी भाभी को लोग इतना पसंद कर रहे हैं वो असल जिंदगी में पटना की रहने वाली हैं। सलोनी का रोल नेहा सरगम ने निभाया था जिन्होंने सेल्स एंड मार्केटिंग में ग्रेजुएशन किया था। फिर वो सिंगर बनना चाहती थीं जिसके लिए वो अपने बहन और मां के साथ मुंबई में आकर रहने लगी। फिर आज से करीब 15 साल पहले नेहा ने ‘इंडियन आइडल सीजन 4’ में ऑडिशन दिया हालांकि गला खराब होने की वजह से वो सिलेक्ट नहीं हो पाईं।

ऑडिशन वीडियो से पलट गई किस्मत

‘इंडियन आइडल 4’ में ऑडिशन देने के बाद नेहा के पास काम के लिए खूब ऑफर आने लगे। हालांकि उन्हें पढ़ाई पूरी करनी थी इसी कारण से वो दूर रही।

नेहा भले ही एक्टिंग से कोसों दूर थीं, लेकिन किस्मत उन्हें ग्लैमर की दुनिया में ले आई। फेमस डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राजन शाही ने उनका ‘इंडियन आइडल 4’ वाला ऑडिशन वीडियो देखा और अपने शो ‘चांद छिपा बादल’ के लिए सिलेक्ट कर लिया।

राजन शाही के शो चांद छिपा बदल में होने के बाद उन्होंने कई बार कॉल किया इसके बाद भी नेहा के घरवाले उन्हें एक्टिंग फील्ड में नहीं भेजना चाह रहे थे। तब खुद राजन शाही को नेहा के घर जाकर सबको समझाना पड़ा। इसके बाद नेहा ने ‘रामायण’, ‘परमावतार श्री कृष्ण’ और ‘यशोमती मैया के नंदलाला’ सहित कई शोज किए हैं।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here